Kanpur News: जर्जर मकान का छज्जा बच्ची पर गिरा, मौत, दो अन्य राहगीर घायल
छत तोड़ते समय गिरे मलबे की चपेट में आकर रास्ते से गुजर रही बच्ची की मौत हो गई. दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मकान मालिक मौके से फरार हो गया है. घायलों का इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा है.
Kanpur: कानपुर में शनिवार को जर्जर मकान की छत तोड़ते समय बड़ा हादसा हो गया. छत तोड़ते समय गिरे मलबे की चपेट में आकर रास्ते से गुजर रही बच्ची की मौत हो गई. दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. हादसे के बाद मकान मालिक मौके से फरार हो गया है.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
शनिवार को बेकनगंज के हीरामन पुरवा में रहने वाले मो. अनीस अपने जर्जर मकान को तुड़वा रहे थे. इसी दौरान छत के छज्जे का भारी हिस्सा अचानक गिर पड़ा और रास्ते से गुजर रहे तीन लोग घायल हो गये. राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके. दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वही 9 साल की बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्ची रास्ते से निकल रही थी उसी दौरान छज्जा गिर गया.
घटना के बाद से मकान मालिक फरार
हादसे की जानकारी होने के बाद बेकनगंज इंस्पेक्टर अजय कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य करवाया. वहीं घटना के बाद से मकान मालिक मो. अनीस मौके से फरार हो गया है. बच्ची के परिजनों की तहरीर पर अनीस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. डीसीपी पूर्वी रवींद्र कुमार ने बताया कि थाना बेकनगंज के अंतर्गत हीरामन का पुरवा में एक व्यक्ति अपना जर्जर मकान तुड़वा रहा था. इस दौरान रास्ते से गुजर रही एक नौ साल की बच्ची के ऊपर छज्जा गिर गया था. बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है. इस मामले में परिवार की तरफ से एफआईआर दर्ज करायी गई है, कार्रवाई की जा रही है. घायलों का इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा है.