Lucknow News : चुनाव में बीजेपी को राह दिखाती हिंदुत्व की चाह मथुरा-काशी
मथुरा, काशी इन चार शब्दों को उन शिलाओं के समान मान सकते हैं. जिस पर भाजपा हिंदुत्व के नए मुद्दे की इमारत खड़ी कर सकती है या करना चाहेगी. वाराणसी जिला न्यायालय ने ज्ञानवापी शृंगार गौरी प्रकरण को सुनने योग्य बताया है. अभी और सुनवाई होनी है.
Lucknow News : भाजपा नेताओं ने कोर्ट से गूंजी इस मुद्दे की किलकारी सुन ली है. मौर्य सहित भगवा ब्रिगेड के नेताओं के उत्साह भरे शब्द आगे की कहानी सुना रहे हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 की चौखट पर काशी के सहारे उप्र ही नहीं , देश की राजनीति करवट ले सकती है. ज्ञानवापी शृंगार गौरी मामले पर वाराणसी जिला न्यायालय का आदेश आते ही भाजपा खेमे से इस पर प्रतिक्रिया शुरू हो गई. उपमुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे केशव का बयान था. बाबा विश्वनाथ मां शृंगार गौरी मंदिर मामले में माननीय न्यायालय के आदेश का स्वागत करता हूं. सभी लोग फैसले का सम्मान करें.