Lakhimpur में आतंक मचाने वाली खूंखार बाघिन वन विभाग के पिंजड़े में कैद

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी को आदमखोर बाघिन से छुटकारा मिल गया है. कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आदमखोर बाघिन को गन्ने के खेत से रेस्क्यू किया गया.19 दिन पहले खूंखार बाघिन एक लड़के को खा गई थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2022 6:33 PM

Lakhimpur Khiri में आतंक मचाने वाली बाघिन वन विभाग के पिंजड़े में कैद lPrabhat Khabar UP

Lakhimpur Khiri News: 19 दिन पहले खूंखार बाघिन एक लड़के को खा गई थी. तब से लगातार वन विभाग की टीम उसकी तलाश कर रही थी. आज वन विभाग की 12 सदस्य टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर 3 घंटे की मशक्कत के बाद उसे ट्रैकुलाइज करके पिंजरे में बंद किया गया. बाघिन पलिया के गांव नगला में पकड़ी गई. इस रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है. वन विभाग की टीम बाघिन को लेकर दुधवा मुख्यालय चली गई है.

Next Article

Exit mobile version