Lucknow: राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बुधवार की सुबह आसमान पर काले बादल छा गए. कुछ देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. जिससे मौसम खुशगवार हो गया. बारिश शुरू हुई तो किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. धान लगे खेत लहलहा उठे तो बारिश पर निर्भर खेतों में धान की रोपाई में तेजी आ गई. बारिश में देरी सूखे के आसार दिखाई दे रहें थे. धान लगे खेतों की माटी में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई थी. अन्नदाता मेहनत बर्बाद होते देख चिंतित थे. बुधवार की सुबह से रुक-रुक कर हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है सावन की बारिश से गन्ना, केला व धान की फसल के लिए संजीवनी साबित होगी. झमाझम बारिश देख किसानों के चेहरे खिल उठे और अच्छी पैदावार की उम्मीद दिखाई पर रही है.
Advertisement
यूपी में झमाझम बारिश से किसानों के खिल उठे चेहरे
यूपी में बुधवार की सुबह से रुक-रुक कर हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है सावन की बारिश से गन्ना, केला व धान की फसल के लिए संजीवनी साबित होगी. झमाझम बारिश देख किसानों के चेहरे खिल उठे और अच्छी पैदावार की उम्मीद दिखाई पर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement