The Kashmir Files: देश में नई बहस शुरू हुई है, जिस मकसद से फिल्म बनाई थी, वह पूरा होता दिख रहा है : विवेक

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के रिलीज होने से पहले और बाद में इसे लेकर दक्षिणपंथ और वामपंथ विचारधारा मानने वाले लोगों के बीच तीखी बहस जारी है. वहीं, लोग इस फिल्म को देखने के लिए पूरी फैमिली के साथ जाने का प्लान बना रहे हैं. टीवी चैनलों में इस विषय को लेकर बहस ने भी जोर पकड़ लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2022 3:47 PM

Lucknow News: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लेखक और निर्माता विवेक अग्निहोत्री रविवार को यूपी की राजधानी आए हुए थे. इस बीच उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कई सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने जो मकसद सोचते हुए फिल्म का निर्माण किया था, वह पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है. लोग अब कश्मीर पर बोले जाने वाले झूठ को लेकर चर्चा करने लगे हैं.’

‘लोगों पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है’

फिल्म के कलाकारों के साथ लखनऊ आए द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने पत्रकारों से वार्ता करते समय बड़े ही मुुखर अंदाज में नजर आए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में इस फिल्म को बनाने के बाद किसी बहस की शुरुआत नहीं की है बल्कि सच्चाई बयां की है. इस बीच उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि तकरीबन 20 साल पहले हिंदू देवी-देवता की आपत्तीजनक पेंटिंग बनाने वाले विश्व प्रसिद्ध चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन का उन्होंने समर्थन किया था. मगर आज वे हिंदुुुत्व को बढ़ावा देने वाले चेहरा बनकर उभरे हैं. ऐसा क्यों? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे तब भी अभिव्यक्ति की आजादी के लिए बोलते थे, अब भी बोलते हैं. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फिल्म देखने के बाद लोग भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं तो उस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है.

‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बहस जारी

बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिलीज होने से पहले और बाद में इसे लेकर दक्षिणपंथ और वामपंथ विचारधारा मानने वाले लोगों के बीच तीखी बहस जारी है. वहीं, लोग इस फिल्म को देखने के लिए पूरी फैमिली के साथ जाने का प्लान बना रहे हैं. टीवी चैनलों में इस विषय को लेकर बहस ने भी जोर पकड़ लिया है.

‘द कश्मीर फाइल्स’ कई राज्यों में टैक्स फ्री

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से पहले कई राज्यों में यह फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है. कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा की सरकारों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. कई अन्य राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर विचार भी किया जा रहा है. यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के कश्मीर घाटी से जबरन पलायन और उनके साथ हुई ज्यादतियों पर आधारित पर है.

Next Article

Exit mobile version