Ramleela Puppet Show : गुम हो रही कठपुतली कला को मिला सम्मान, रामायण का प्रदर्शन

विलुप्त होती कलाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान द्वारा दो दिवसीय कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है. इसमें दूसरे दिन रामायण का मंचन किया गया जो लोगों ले लिए अनोखा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2022 6:03 PM

Ramleela Puppet Show : गुम हो रही कठपुतली कला को मिला सम्मान, रामायण का प्रदर्शन l Prabhat Khabar UP

Ramleela Puppet Show : लखनऊवासियों ने कठपुतली डांस को खूब सराहा. इस संबंध में लोक जनजाति कला निदेशक अतुल द्विवेदी ने बताया कि यह एक प्रयास किया गया है. हमारे प्रयास को उम्मीद से ज्यादा लोगों ने सराहा है. आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे. राजस्थान उदयपुर से आये कठपुतली कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version