Agra News: ट्रांस यमुना के लोगों ने पार्षद पर लगाया निर्माण न करने का आरोप
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में तमाम पार्षद अपने अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य करने में जुटे हुए हैं. कई पार्षदों के कार्य से क्षेत्रीय वासी काफी खुश हैं लेकिन कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां पार्षदों के निर्माण कार्य पर लोग सवाल उठा रहे हैं.
Agra News: ऐसा ही एक मामला आगरा की ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस वन वार्ड 54 का है. जहां पर क्षेत्रीय पार्षद द्वारा सी ब्लॉक में लोकार्पण बोर्ड लगाया गया. क्षेत्रीय पार्षद द्वारा सी ब्लॉक में लोकार्पण बोर्ड लगाया गया. जिसमें बताया गया है कि कक्ष संख्या 1 वार्ड 54 के अंतर्गत मकान नंबर सी 604 से लेकर मकान नंबर सी 411 से होते हुए मकान नंबर सी 504 तक नाली में इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया गया है. लेकिन क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि मकान संख्या 411 और उसके आसपास के मकानों के सामने ना तो नाली बनवाई गई है और ना ही इंटरलॉकिंग का काम हुआ है. लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय पार्षद ने या तो मकान के सामने का कार्य कागजों में करा दिया है. या फिर बोर्ड पर मिथ्या सूचना छपवा दी गई है.