Opium Farming : अफीम की खेती के लिये लाइसेंस देने की प्रकिया शुरू
अफीम की खेती में किसानों की काफ़ी रुचि दिखाई दे रही है. पोस्ता की खेती के लिए लाइसेंस के वितरण का कार्य मंगलवार से नगर के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय पर शुरू कर दिया गया है. इसके लिए सुबह से ही कार्यालय परिसर में किसान पहुंचने लगे थे. लाइसेंस देने की प्रक्रिया दो नवंबर तक चलेगी.
Opium Farming : केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने इस बार जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि पिछले सत्र में खेती करने वाले किसान, जिनकी दी गई . अफीम में मॉर्फीन की मात्रा 4.2 किलो प्रति हेक्टेयर रही है, उनको 10 ऐरी का लाइसेंस दिया जाएगा. साथ ही जिनको बिना चिरा पोस्ता की खेती का लाइसेंस दिया गया है, उनको यथावत लाइसेंस दिए जाए. एक और कंडीशन कही है कि जिन किसानों ने पिछले सत्र में 3 से 4.2 किलो मॉर्फीन का औसत दिया था. उनको भी इस बार केवल दाना के लिए पोस्ता खेती का लाइसेंस दिया जाएगा. ऐसे किसान फसल से अफीम नहीं निकाल सकेंगे.