Gorakhpur News: यातायात पुलिस की गीत” कहा ए भाई जरा देखकर चलो”
नवंबर यातायात माह के रूप में मनाया जाता है. इस पूरे यातायात माह में यातायात पुलिस लोगों को जागरूक करती है कि किस तरीके से वह यातायात के नियमों का पालन करें .जिसके लिए यातायात पुलिस स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात के पाठ पढ़ाती है नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रही है.
Gorakhpur News: जिसके लिए यातायात पुलिस स्कूलों में जाकर बच्चों को यातायात के पाठ पढ़ाती है नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक कर रही है. वहीं अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार की ओर से एक नया प्रयोग किया गया बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने यातायात पुलिस द्वारा तैयार गीत “ए भाई जरा देख के चलो का लांच किया” यह शहर के विभिन्न चौराहों पर लगी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा इसमें चलचित्र के जरिए यातायात नियम और उसके पालन की आवश्यकता समझाई जाएगी.