Aligarh News: डीएस कॉलेज के मैनेजमेंट का कार्यकाल समाप्त, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह बने नए प्रशासक
Aligarh News: अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में मैनेजमेंट और आयोग के प्राचार्य के बीच विवाद ने नया मोड़ लिया है. मैनेजमेंट कमेटी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को प्रशासक बना दिया गया है.
Aligarh News: अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में मैनेजमेंट और आयोग के प्राचार्य के बीच विवाद में नया मोड़ लिया है. मैनेजमेंट कमेटी के कार्यकाल समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को प्रशासक बना दिया गया है, साथ ही निलंबित डॉ. आरके वर्मा को प्राचार्य पद पर बहाल कर दिया गया है.
डीएस कॉलेज की मैनेजमेंट कमेटी का कार्यकाल समाप्त
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो चंद्रशेखर ने अलीगढ़ के डीएम को डीएस कॉलेज का प्रशासक नियुक्त करने का आदेश जारी किया है. कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने प्रभात खबर को बताया कि 10 फरवरी 2021 में डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी पत्र के अनुसार डीएस कॉलेज की मैनेजमेंट कमेटी का कार्यकाल 20 नवंबर 2022 को खत्म हो गया है. मैनेजमेंट कमेटी के कार्यकाल को न तो यूनिवर्सिटी के द्वारा और न ही किसी सक्षम न्यायालय के द्वारा बढ़ाया गया है.
जिलाधिकारी बने डीएस कॉलेज के प्रशासक
डीएस कॉलेज की मैनेजमेंट कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अलीगढ़ डीएम इंद्र विक्रम सिंह को प्रशासक नियुक्त किया गया है, साथ ही मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारी रहे. किसी भी व्यक्ति के कॉलेज में प्रवेश को लेकर रोक लगा दी गई है. प्रशासक डीएम को डीएस कॉलेज के मैनेजमेंट कार्यालय को सील करने के निर्देश दिए गए हैं.
डॉ. आरके वर्मा बने रहेंगे प्राचार्य
मैनेजमेंट कमेंटी के द्वारा निलंबित किए गए प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा को फिर से प्राचार्य पद पर बहाल कर दिया गया है. मैनेजमेंट ने पहले भी प्राचार्य डॉ. आरके वर्मा पर अनियमितता का आरोप लगाकर उन्हें निलंबित कर दिया था. जब राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति के पास ये मामला पहुंचा, तो उन्होंने डॉ. आरके वर्मा को बहाल कर फिर से प्राचार्य बना दिया था. मैनेजमेंट ने आरके वर्मा को निलंबित कर दिया था, जिसके बाद फिर से यूनिवर्सिटी ने उन्हें बहाल किया है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा