Navratri 2022: आगरा के मंदिर में हनुमान चालीसा के साथ लिखी है कुरान की आयतें
नवरात्रों के पावन दिन में देवी माता के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. ऐसे में आज हम एक ऐसे मंदिर के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका एक अजब ही इतिहास है. दरअसल आपने देवी मंदिरों में हिंदुओं की भीड़ जरूर देखी होगी.
Navratri 2022: आगरा के यमुना किनारा रोड पर सालों से काली माता का एक ऐसा मंदिर स्थित है. जहां पर हनुमान चालीसा के नीचे कुरान की आयतें भी लिखी हैं. वहीं मंदिर में ‘सच बोलो’ का संदेश भी उर्दू में लिखा गया है. बताया जाता है कि 1945 में इस मंदिर की स्थापना इलाहाबाद के मूल निवासी महंत नरसिंह दास ने की थी.