बरेली में बैंक से दिनदहाड़े छह लाख की चोरी, आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद

आरोपी ने घटना से इंकार किया है. बैंक की तरफ से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सोमवार दोपहर एसबीआई की फरीदपुर ब्रांच में नगरपालिका के मोहल्ला महादेव निवासी व्यापारी डब्लू भारद्वाज 6 लाख रुपये जमा करने आया था. उसने कैश काउंटर पर बैग रख दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2022 9:28 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की नगर पालिका फरीदपुर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ब्रांच से दिनदहाड़े 6 लाख रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया. इससे बैंक में हड़कंप मच गया. बैंक अफसरों ने फरीदपुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की तलाश की गई. इसमें एक आरोपी बैंक से रुपयों से भरा थैला ले जाते दिख रहा है.

कैश काउंटर पर बैग रख दिया

इसके चलते आरोपी और उसके परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मगर आरोपी ने घटना से इंकार किया है. बैंक की तरफ से पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सोमवार दोपहर एसबीआई की फरीदपुर ब्रांच में नगरपालिका के मोहल्ला महादेव निवासी व्यापारी डब्लू भारद्वाज 6 लाख रुपये जमा करने आया था. उसने कैश काउंटर पर बैग रख दिया. इसके बाद मोबाइल पर फोन आने के बाद वह बात हटकर बात करने लगा. इसी दौरान आरोपी चोर ने चेंबर में हाथ डालकर बैग निकाल लिया. वह रुपयों से भरा बैग लेकर गायब हो गया. काफी देर तक व्यापारी का नंबर नहीं आया.

एफआईआर दर्ज की

इसके बाद पूछताछ की तो पता चला कि कॉउंटर पर बैग ही नहीं है. इसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया. फरीदपुर थाना इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह को मामले की सूचना दी गई. वह तुरंत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने सीसीटीवी से एक संदिग्ध को बैग ले जाते देखा.इसके बाद आरोपी की तलाश की गई.मगर, आरोपी चोर कस्बे का नहीं था.वह गांव का था.पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, लेकिन आरोपी चोरी की घटना से इनकार कर रहा है.बैंक प्रबंधन ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.इसके बाद आरोपी से पूछताछ चल रही है. इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक से छह लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया है. एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.आरोपी चोर से पूछताछ चल रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version