15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur: फिल्मी स्टाइल से चोरों ने SBI बैंक में लगाई सेंध, स्ट्रांग रूम काटकर उड़ा ले गए 1.8 किलो सोना

Kanpur News: कानपुर में चोरों ने फिल्मी स्टाइल में सुरंग बनाकर बैंक में प्रवेश किया. और लाखों का सोना पार कर दिया है. करेंसी चेस्ट को भी काटने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.घटना की जानकारी लगते ही खलबली मच गई.

Kanpur News: कानपुर में बदमाशों ने एक बार फिर से कमिश्नरेट पुलिस को खुली चुनौती दी है. बदमाशों ने गुस्ताखी से वारदात को अंजाम दिया है.चोरों ने फिल्मी स्टाइल में सुरंग बनाकर बैंक में प्रवेश किया. सचेंडी थाना क्षेत्र में SBI बैंक से चोरों ने सुरंग के रास्ते से लाखों का सोना और पार कर दिया है.

करेंसी चेस्ट को भी काटने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. शुक्रवार सुबह जब बैंक खुली तो घटना की जानकारी हुईं. घटना की जानकारी लगते ही खलबली मच गई. पुलिस कमिश्नर समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गईं.

Undefined
Kanpur: फिल्मी स्टाइल से चोरों ने sbi बैंक में लगाई सेंध, स्ट्रांग रूम काटकर उड़ा ले गए 1. 8 किलो सोना 3
बैंक के पिछले रास्ते से बनाई सुरंग

बैंक मैनेजर का कहना है कि बैंक के पीछे आबादी नहीं है इसलिए चोर बैंक के पिछले रास्ते गए और दीवार को तोड़ कर करीब 8 फुट लंबी और 4 फुट चौड़ी सुरंग बनाई. जिससे वह सीधे स्ट्रांग रूम पर पहुँचे. बैंक में रैकी इतनी सटीक हुई थी कि चोर सीधे स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए. बदमाश साथ एम ड्रिलर लेकर आये थे. जिससे उन्होंने आरसीसी की फर्श को तोड़ा और बैंक में दाखिल हुए. स्ट्रांग रूम में दो सेफ रखी हुई थी. बदमाशों ने सीधे गोल्ड सेफ को टारगेट बनाया हैं. उसके बगल में रखी कैश की सेफ को टच भी नहीं किया है. बदमाशों ने गैस कटर की मदद से गोल्ड की सेफ को काटा है और 1.812 किलोग्राम सोना को पार किया है और चोर सुरंग के रास्ते बाहर निकले हैं.

32 लाख की नगदी छोड़ गए बदमाश

बैंक की चोरी में यहां पर एक रोचक बात यह सामने निकल कर आई है कि गोल्ड चेस्ट के ठीक बगल में एक और सेफ रखी थी. इसमें 35 लाख रुपए नगद रखे थे. लेकिन चोरों ने उन्हें चोरी नहीं किया है. यह रकम बैंक में सुरक्षित मिली है. बता दें,1969 की यह SBI ब्रांच है. सन 1997 में भी इसी बैंक में बिल्कुल इसी तरह से सोने की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया था.

29 लोगों का सोना चोरी
Undefined
Kanpur: फिल्मी स्टाइल से चोरों ने sbi बैंक में लगाई सेंध, स्ट्रांग रूम काटकर उड़ा ले गए 1. 8 किलो सोना 4

29 लोगों का लगभग दो किलो सोना चोरों ने पार कर दिया है. यह सोना ग्राहकों ने गोल्ड लोन के लिए रखा था. बैंक अधिकारी ग्राहकों की लिस्ट के चोरी हुए सोने का सही अनुमान लगा रहे हैं. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया है कि एसबीआई बैंक की भौंती शाखा ने सुबह थाने में चोरी की सूचना दी थी. चोर सुरंग बनाकर बैंक के स्ट्रांग रूम तक पहुंचे हैं. वहां गोल्ड चेस्ट और कैश चेस्ट रखा था. किसी रॉड से चेस्ट का लॉक तोड़कर सोना चुराया गया है.

Also Read: Kanpur News: IIT कानपुर के 1128 छात्रों को मिला रोजगार, जानें कब शुरू होगा ड्राइव का दूसरा चरण

बैंक अधिकारी ग्राहकों की लिस्ट के अनुसार सही नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए गए हैं और टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगा दिया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा होंगा.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें