19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: कोरोना वैक्सीन का इंतजार हुआ खत्म, आज से लखनऊ में मिलेगी ट्रिपल डोज, ये दस्तावेज जरूरी

Corona Vaccine News: देश में अभी कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. यूपी में भी हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. इस बीच आज से लखनऊ में अलग-अलग सेंटरों पर फिर से वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है.

Corona Vaccine News: देश में अभी कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. यूपी में भी हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. इस बीच आज से लखनऊ में अलग-अलग सेंटरों पर फिर से वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है वह आज (18 जनवरी) से इन सेंटरों पर जाकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं.

इन सेंटरों पर हो रहा वैक्सीनेशन

बता दें आज से लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, एसजीपीजीआई, डॉ. राममनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय, बलरामपुर चिकित्सालय, लोकबंधु राजनारायण चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय, भाऊराव देवरस चिकित्सालय, 100 शैया राम सागर मिश्रा चिकित्सालय, अवंतीबाई चिकित्सालय, झलकारीबाई चिकित्सालय समेत 19 शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा.

क्या कहा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया इन केंद्रों पर पहले की तरह ही पहली वैक्सीन, दूसरी और एहतियाती डोज के लिए वैक्‍सीन लगायी जाएगी. 18 साल से ऊपर के सभी लोगों से वैक्‍सीन लगवाने की अपील की है. सीएमओ द्वारा से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है, राज्य सरकार द्वारा लखनऊ जिले को 42 हजार 700 कोविशील्ड वैक्सीन आवंटन किया गया है. जनपद के 12 जिला चिकित्सालयों, 19 शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आज से कोविड टीकाकरण किया जाएगा.

टीकाकरण के लिए जरूरी है ये दस्तावेज

बताते चलें कि टीकाकरण के लिए लाभार्थी को पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस साथ ले जाना होगा. जहां पर लाभार्थी का कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुए टीकाकरण किया जाएगा. 18 साल से अधिक आयु के सभी लोग पास के स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर कोविड टीके की पहली डोज, दूसरी एवं एहतियाती डोज जरूर लगवाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें