Aligarh Jail : जेल में ऐसे होती है बंदियों से मुलाकात, नया जेल मैनुअल

जेल में बंद बंदियों से मुलाकात को लेकर नए जेल मैनुअल के अनुसार एक बहुत बड़ा बदलाव लागू कर दिया गया है. इसके तहत अब रविवार को जेल में बंधुओं से मुलाकात नहीं हो सकेगी. सोमवार से शनिवार तक जेल में मुलाकात होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2022 8:02 PM

जेल में ऐसे होती है बंदियों से मुलाकात, नए जेल मैनुअल में हुआ यह बड़ा बदलाव | Prabhat Khabar

Aligarh Jail : अलीगढ़ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक बिजेंद्र यादव ने जेल में बंदियों से मुलाकात करने की प्रक्रिया के बारे में बताया कि जो परिजन जेल में बंद बंदी से मिलना चाहते हैं. वह या तो https://eprisons.nic.in/public/MyVisi… पर ऑनलाइन या कारागार पर उपस्थित रजिस्ट्रेशन कार्यालय में मुलाकात के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है. हर बंदी को एक जेल आईडी और बंदी आईडी दी जाती है. उसके अनुसार रिकॉर्ड चेक कर मुलाकात की पर्ची मुलाकात करने वालों को दे दी जाती है. 1 सप्ताह में 3 दिन मुलाकात हो सकती है. सुबह 7 से 11 बजे तक मुलाकात की पर्ची दी जाती है. एक बार में एक बंदी से अधिकतम 3 लोग मिल सकते हैं.

Exit mobile version