Aligarh News : आधी लागत में ऐसे करें किसान दोगुनी पैदावार
Aligarh News: जैसे स्वस्थ मनुष्य के शरीर में पोषक तत्व सही मात्रा में होने जरूरी हैं, उसी तरीके से किसान की मृदा यानी मिट्टी में भी जरूरी पोषक तत्व सही मात्रा में उपलब्ध होना अच्छी खेती के लिए जरूरी है
Aligarh News : हर किसान को अपनी भूमि का मृदा परीक्षण हर 3 साल में एक बार जरूर कराना चाहिए. मृदा परीक्षण में 12 पोषक तत्व की उपलब्धता की जांच की जाती है, जिसके आधार पर ही हर किसान को अपनी जमीन में खाद और कीटनाशक देनी चाहिए. मृदा परीक्षण के बारे में जानकारी दे रहे हैं अलीगढ़ की क्षेत्रीय भूमि परीक्षण प्रयोगशाला के प्रभारी सतीश चंद जादौन.