UP Heavy Rain: भारी बारिश के चलते तैयार खड़ी हजारों बीघा फ़सल बर्बाद
यूपी के बरेली में लगातार हो रही बारिश के चलते फसलों को खासा नुकसान हुआ है. खेतों में तैयार खड़ी धान की फसल चौपट हो गई है. इतना ही नहीं धान के साथ-साथ आलू की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है. जिले में कई जगहों पर तो फसलें पानी में डूब गई है. फसल बर्बाद होने से किसानों में मायूसी है.
UP Heavy Rain: किसी किसान ने कर्ज लेकर फसल बोई है तो किसी ने फसल से होने वाली आमदनी से बच्चो की शादी, पढ़ाई का खर्च निकालने की आस लगाई थी. भारी बारिश की वजह से जहां कई लोगों की मौत हो गई वहीं किसानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. प्रदेश के कई जिलों में धान, केला, सरसो, गोभी, पालक और धनिए की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है. यूपी के जनपद बरेली और रामपुर भारी बारिश बाढ़ की वजह से हजारों बीघा खड़ी फसल बर्बाद हो चुकी है.