खालिस्तान समर्थक ने सीएम योगी को दी धमकी, कहा-15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे झंडा

खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को धमकी दी है. उसने कहा है कि वह सीएम योगी को 15 अगस्त के दिन विधानभवन पर झंडा नहीं फहराने देगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2021 8:59 AM

Threat Audio Call For CM Yogi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है. उसने कहा है कि वह सीएम योगी को 15 अगस्त के दिन विधानभवन पर झंडा नहीं फहराने देगा. गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यह धमकी लखनऊ के पत्रकारों को +6478086308 नंबर से कॉल कर दी.

इससे पहले पन्नू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को भी धमकी दी थी. वह सिख फॉर जस्टिस संगठन का सदस्य है, जो कि देश विरोधी गतिविधियां चलाने के आरोप में 10 जुलाई, 2019 से भारत में प्रतिबंधित है.

Also Read: यूपी को भी मिलेगा आयुष का लाभ, सीएम योगी के क्षेत्र में बनेगा पहला विश्वविद्यालय, राष्ट्रपति करेंगे शिलान्यास
पत्रकारों को आई रिकॉर्डेड कॉल

पत्रकारों को आई 59 सेंकेंड की रिकॉर्डेड कॉल में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के विरोध में हैं. सीएम योगी उनका साथ दे रहे हैं. यूपी के लोग और किसान सरकार को तिरंगा न फहराने दें. टांडा, हरदुआगंज, पनकी, पारीछा और अन्य पावर प्लांट शटडाउन कर दें.

कब्जे में ले लिया जाएगा सहानपुर से रामपुर तक का एरिया

धमकी भरे आडियो संदेश में कहा गया है कि सहारनपुर से रामपुर तक का एरिया खालिस्तान बन जाने के बाद अपने कब्जे में लिया जाएगा. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि ऑडियो के दिल्ली से मिलने की जानकारी मिली है. मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. सच्चाई का पता चलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: यूपी चुनाव के पहले अब सीएम योगी ने भी छेड़ा डीएनए वाला राग, कहा – ‘जय श्रीराम’ नहीं बोलने वालों पर होता है शक

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को धमकी दी थी कि वह उन्हेंं 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देगा. ऑडियो संदेश में ये भी कहा गया था कि पंजाब के बाद वह हिमाचल में भी कब्जा करेंगे, क्योंकि हिमाचल का कुछ क्षेत्र पहले पंजाब का हिस्सा था.

Posted by : Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version