बरेली की जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और शहर इमाम को गोली मारने की धमकी वाले पोस्टर दीवारों पर किए चस्पा
इश्तेहार में लिखा है, किसी भी जुमें (शुक्रवार) को मस्जिद में बम रखा जाएगा. इस इमाम को निकाला जाए, मस्जिद से दूर रहे खुर्शीद आलम, नहीं तो इसको गोली पड़ेगी. नमाजियों की इश्तेहार पर नजर पड़ी. इसके बाद शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम को सूचना दी गई.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मस्जिद की दीवार पर इश्तेहार (पोस्टर) लगाया गया है. इससे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. इश्तेहार में लिखा है, किसी भी जुमें (शुक्रवार) को मस्जिद में बम रखा जाएगा. इस इमाम को निकाला जाए, मस्जिद से दूर रहे खुर्शीद आलम, नहीं तो इसको गोली पड़ेगी. नमाजियों की इश्तेहार पर नजर पड़ी. इसके बाद शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम को सूचना दी गई. उन्होंने जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के प्रबंधक एवं मुतावल्ली डा. अब्दुल्ल नफीस को बताया. इसके बाद कोतवाली थाने में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है. मगर, पुलिस की प्राथमिक जांच में इमाम से खुन्नस रखने वाले किसी खुराफाती की हरकत लग रही है.
सनसनी फैल गई
शहर की जामा मस्जिद में मुफ्ती खुर्शीद आलम लंबे समय से इमाम हैं. मस्जिद के इमाम से खुन्नस रखने वाले किसी खुराफाती ने मस्जिद के गेट के पास दीवार पर एक इश्तेहार चस्पा किया है. इसमें लिखा है कि ‘किसी भी जुमे को मस्जिद में बम रखा जाएगा. इस इमाम को निकाला जाए. मस्जिद से दूर रहे खुर्शीद आलम, नहीं तो इमाम को भी गोली मार दी जाएगी.’ इस चेतावनी के इश्तेहार को नमाजियों ने देखा. इससे सनसनी फैल गई. नमाजियों ने शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम को सूचना दी.
किसी शख्स ने यह हरकत की
मुफ्ती खुर्शीद आलम ने पढ़ने के बाद जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के डॉ. अब्दुल नफीस खां को बताया. वह लोगों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसके साथ ही कोतवाली पुलिस को मुतावल्ली की तरफ से तहरीर भी दी गई है. पुलिस की प्राथमिक जांच में मुफ्ती खुर्शीद आलम से खुन्नस रखने वाले किसी शख्स ने यह हरकत की है. उसकी तलाश की जा रही है.
सीसीटीवी से तलाशा जाएगा खुराफाती
मस्जिद में इश्तेहार लगाकर सनसनी फैलाने वाले की तलाश सीसीटीवी कैमरों से शुरू हो गई है. मस्जिद के आसपास रात दो बजे तक भीड़ रहती है. इसके बाद सुबह पांच बजे से नमाजी आने लगते हैं. इससे उम्मीद है कि रात दो से सुबह पांच बजे तक किसी खुराफाती ने इश्तेहार लगाया है.
Also Read: बरेली में भाजपा आईटी सेल का मंडल प्रमुख चोरी और रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद