अलीगढ़ में भाजपा नेता रूबी आसिफ खान को जिंदा जलाने की धमकी, घर पर चस्पा किया धमकी भरा पोस्टर
बुधवार को रूबी खान ने मीडिया को बताया कि उनके घर पर धमकी भरे पोस्टर चस्पा किए गए हैं. उसमें उन्हें जिंदा आग के हवाले करने की बात लिखी गई है. बता दें कि इस बार रूबी ने शारदीय नवरात्रि पर अपने घर में मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया है. वह पूरे नौ दिन तक नवरात्रि के व्रत को रखे हुए हैं.
Aligarh News: अलीगढ़ के शाहजमाल स्थित माबूद नगर की रहने वाली रूबी आसिफ खान को कट्टरपंथियों ने जिंदा फूंक देने की धमकी दी है. वह हिंदुओं के त्योहारों को मनाती हैं. नवरात्रि में उन्होंने अपने घर में दुर्गा प्रतिमा भी स्थापित किया है. इसी वजह से वह एक बार फिर चर्चा में हैं. हालांकि, हिंदू देवी-देवताओं के प्रति रूबी खान का यह प्रेम कुछ कट्टरपंथियों को रास नहीं आया. वह भाजपा महिला मोर्चा में जय गंज मंडल की उपाध्यक्ष और आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जिला संयोजक हैं.
दरअसल, भाजपा महिला मोर्चा में जय गंज मंडल की उपाध्यक्ष और आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जिला संयोजक रूबी आसिफ खान ने शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की प्रतिमा को घर में स्थापित किया है. उन्होंने नवरात्रि के पूरे 9 दिन का व्रत रखा हुआ है. रूबी आसिफ खान ने पहले नवरात्रि में पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा की. धूप, दीप जलाकर मां अंबे की आरती गाकर नवरात्र के व्रत शुरू किए. रूबी आसिफ खान के बच्चों ने भी साथ में पूजा-अर्चना की थी. इन सबके बाद अब रूबी खान को जला देने की धमकी दी गई है. इस बारे में रूबी ने मीडिया को बताया कि कुछ मुस्लिम नेता जो खुद को बहुत पाक बताते हैं, यह सब उनकी साजिश है. उन्होंने आरोप लगाया कि वे मुस्लिम नेता गोवंश का काम करके मुस्लिमों का नाम भी खराब कर रहे हैं.
रूबी खान के पति आसिफ खान ने प्रभात खबर को बताया कि सुबह जब उठ करके देखा, तो घर पर और गली में सरेस से चिपके प्रिंट निकले हुए ब्लैक एंड वाइट पोस्टर लगे थे, जिस पर लिखा हुआ था कि रूबी काफिर हो गई है, यह पूजा कर रही है, इसको परिवार समेत इस्लाम से खारिज कर देना चाहिए, इनको जिंदा जला देना चाहिए. यह भी बताया कि पोस्टर पर सबसे नीचे जमाते इस्लामी का नाम लिखा था. रूबी खान के पति आसिफ खान ने बताया कि रोरावर थाने में पोस्टर लगाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है. ,अलीगढ़ के सीओ सिटी प्रथम अशोक सिंह ने मीडिया को बताया कि रूबी आसिफ खान की दी हुई अज्ञात के खिलाफ धमकी भरे पोस्टर लगाने की तहरीर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट : चमन शर्मा