बरेली में पेट्रोल पंप से तेल चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार, जानें कैसे देते थे घटना को अंजाम…
पुलिस ने कार में सवार बिथरी चैनपुर थाने के कुआं टांडा कुर्मीयान गांव निवासी मोहम्मद आरिफ, बहेड़ी थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी मोहम्मद शाहिब भोजीपुरा थाने के गांव धौरा टांडा निवासी मोहम्मद कामरान को हिरासत में ले लिया.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने पेट्रोल पंप से तेल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने कार सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में अनुविश पुलिस चौकी के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरेली की तरफ से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली. कार में प्लास्टिक की 2 कैन एक पाइप और पेचकस बरामद हुआ है. पुलिस ने कार में सवार बिथरी चैनपुर थाने के कुआं टांडा कुर्मीयान गांव निवासी मोहम्मद आरिफ, बहेड़ी थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव निवासी मोहम्मद शाहिब भोजीपुरा थाने के गांव धौरा टांडा निवासी मोहम्मद कामरान को हिरासत में ले लिया. इसने पूछताछ की तब गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि 28 जुलाई को कुल्छा स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल चोरी किया था. आज भी पेट्रोल चोरी करने के इरादे से बरेली से मीरगंज आए थे. पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कार्रवाई कर जेल भेजा है. आरोपियों के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद