Bareilly: तालाब में कमल गट्टा निकालने गए तीन किशोर, गहरे पानी में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bareilly News: बरेली मंडल के पीलीभीत जनपद के पटिहन गांव से 500 मीटर दूर स्थित तालाब में कलम गट्टा निकालने गए तीन बच्चों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. काफी कोशिश के बाद तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2022 5:59 PM
an image

Bareilly News: बरेली मंडल के पीलीभीत जनपद के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के पटिहन गांव से 500 मीटर दूर स्थित एक तालाब में कमल गट्टा निकालने गए तीन दोस्त डूब गए. कमल गट्टा निकालने के दौरान तीनों गहरे पानी में फिसल गए और डूबने से मौत हो गई. जैसे ही इस बात की जानकारी गांव के लोगों को मिली वह मदद को पहुंचे. काफी कोशिश के बाद तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया, और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गहरे पानी में जाने से हुई मौत

गांव के लोगों ने बताया कि श्रीदेव का पुत्र लोकेंद्र (10 वर्ष), अवनीश का पुत्र सचिन (09 वर्ष) और विपिन कुमार का पुत्र सपलिन (8 वर्ष) रविवार दोपहर बाद गांव से 500 मीटर दूर स्थित तालाब के पास खेल रहे थे. यह तीनों तालाब में कमल गट्टा निकालने को घुस गए. इस दौरान सचिन और सपलिन का पैर फिसल गया. वे गहरे पानी में चले गए. दोनों को डूबता देख लोकेंद्र बचाने की कोशिश में जुटा, लेकिन उनके साथ ही लोकेंद्र भी गहरे पानी में चला गया.

परिजनों में मचा कोहराम

तालाब के पास जानवर चरा रहे लोगों ने तीनों बच्चों को डूबता देखा. इन लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिश की. इसके साथ ही गांव में परिजनों को सूचना दी. गांव से तमाम लोगों की भीड़ तालाब पर पहुंच गई. उन्होंने डूबे बच्चों की काफी कोशिश कर तालाब से निकाला. इसके बाद तुरंत जोगराजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कवायद शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version