बरेली में पटाखों की गंधख से तीन बच्चे झुलसे, गंभीर हालत में इलाज को भर्ती, जानें कैसे हुआ हादसा

देहात के भमौरा थाना क्षेत्र के गैरम गांव निवासी गेंदनलाल का पुत्र सत्येंद्र (12 वर्ष), राजवीर (10 वर्ष) और विमल (12 वर्ष) दीपावली के फ्यूज पटाखों की गंधख निकालकर एकत्र किए. तीनों बच्चे गांव के बाहर गंधख को लेकर पहुंचे. इसके बाद गंधख में आग लगा दी. गंधख में आग का गुबार निकालने पर तीनों बच्चे झुलस गए.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2022 1:03 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के भमौरा थाना क्षेत्र के गैरम गांव में बच्चे पटाखों की गंधख निकाल कर जला रहे थे. आग के गुब्बार से तीनों बच्चे झुलस गए. इनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

इलाज के लिए भर्ती किया गया

देहात के भमौरा थाना क्षेत्र के गैरम गांव निवासी गेंदनलाल का पुत्र सत्येंद्र (12 वर्ष), राजवीर (10 वर्ष) और विमल (12 वर्ष) दीपावली के फ्यूज पटाखों की गंधख निकालकर एकत्र किए.यह तीनों बच्चे गांव के बाहर गंधख को लेकर पहुंचे. इसके बाद गंधख में आग लगा दी. गंधख में आग का गुबार निकालने पर तीनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. उनका चेहरे के साथ तीनों बच्चों ने पानी डाल दिया. इससे तीनों की हालत गंभीर हो गई. यह खबर परिजनों को लगी. इसके बाद तुरंत झुलसे बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. इसके अलावा भी दीपावली की आतिशाबजी से कई लोग झुलस गए. उनको निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

Also Read: Diwali 2022: दीये की चपेट में आने से गंभीर रूप से जली महिला, बच्चे के हाथ में फूटा पटाखा

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version