बरेली के भोजीपुरा में बुझे 3 घरों के चिराग, अमृत सरोवर में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत

जानवर चराने वाले युवक ने बच्चों के डूबने की सूचना गांव में दी. इसके बाद गांव से भीड़ अमृत सरोवर पहुंची. उन्होंने तीनों बच्चों को निकालकर निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2022 8:08 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मिलक अमीरनगर गांव में दीपावली पर तीन घरों के चिराग बुझ गए. गांव के अमृत सरोवर में नहाने के दौरान 3 बच्चे डूब गए. इनको ग्रामीणों ने निकालकर पास में ही नैनीताल रोड पर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.मगर, डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.यह मंगलवार दोपहर गांव के पास स्थित धान की फसल काट रहे परिजनों को खाना देने गए थे. मगर,रास्ते में अमृत सरोवर में नहाने के लिए कूद गए. पानी गहरा होने के कारण तीनों डूब गए.इससे गांव में कोहराम मच गया. भोजीपुरा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं.

देहात के भोजीपुरा थाने के मिलक अमीरनगर गांव में धान की फसल की कटाई हो रही है. दीपावली का त्योहार मनाने के बाद मंगलवार सुबह खेतों पर धान की फसल की कटाई करने पहुंच गए थे. दोपहर में आशीष (8 वर्ष), सुमित (7वर्ष) और लव सागर (9 वर्ष) खेतों पर परिजनों को खाना लेकर गए थे. मगर रास्ते में अमृत सरोवर में नहाने को रुक गए. अमृत सरोवर में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गए. जानवर चराने वाले युवक ने बच्चों के डूबने की सूचना गांव में दी. इसके बाद गांव से भीड़ अमृत सरोवर पहुंची. उन्होंने तीनों बच्चों को निकालकर निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

उन्होंने तीनों बच्चों को निकालकर निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक सुमित अपने परिवार का इकलौता था. आशीष तीन बहनों में एकलौता भाई था. इसके साथ ही लव सागर के दो भाई हैं.यह सभी गांव के स्कूल में कक्षा एक, दो और तीन के छात्र थे.

Next Article

Exit mobile version