Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक
Mulayam Singh Yadav Death: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. सीएम योगी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.
Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव सपा संरक्षक, पूर्व रक्षा मंत्री व यूपी के तीन बार के मुख्यमंत्री थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) 82 वर्ष का मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) ग्रुरुग्राम में निधन हो गया. 01 अक्टूबर को अचानक उनका स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ गया था. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल की क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती किया गया था. जहां उनकी हालत लगातार नाजुक (Critical) बनी हुई थी. सोमवार सुबह उनका निधन हो गया.