Farrukhabad News: जहरीली शराब पीने से तीन दोस्तों की मौत, जिले में बंद की गई इंपीरियल ब्लू ब्रांड की सेल

फर्रूखाबाद के डीएम का कहना है कि शराब में मिथाइल अल्कोहल की मिलावट पाई गई है. संबंधित ठेके को सील कर दिया गया है. साथ ही जिले भर के ठेकों पर जांच कराकर इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब की बिक्री रोक दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2022 3:43 PM

Farrukhabad News: फर्रूखाबाद में जहरीली शराब पीने से तीन दोस्तों की अचानक मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. युवकों की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने आनन-फानन उस शराब की बोतल का सैम्पल लेकर उसकी जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, परिजनों में चींख-पुकार मची हुई है.

डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित किया

जानकारी के मुताबिक, मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव अहमलापुर निवासी जितेंद्र सिंह (50) व मोनू (26) के यहां गुरुवार को उनके दोस्त कन्नौज के छिबरामऊ निवासी ओमवीर आए थे. इस पर तीनों ने क्षेत्र के भरतापुर चौराहे स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से शराब के शराब मंगवाई. इसके बाद गांव में ही आलू भूनकर तीनों ने शराब पी. शराब पीने के कुछ देर बाद ही तीनों की हालत बिगड़ने लगी. इसकी जानकारी परिजननों को हुई तो वे आनन-फानन में उन्हें लेकर सीएचसी मोहम्मदाबाद पहुंचे. वहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में डीएम का कहना है कि शराब में मिथाइल अल्कोहल की मिलावट पाई गई है. संबंधित ठेके को सील कर दिया गया है. साथ ही जिले भर के ठेकों पर जांच कराकर इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब की बिक्री रोक दी गई है.

तीनों के शव लेकर परिजन गांव लौटे

इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया. वे तीनों के शव लेकर गांव लौट गए. इसकी सूचना छिबरामऊ में रहने वाले ओमवीर के परिजनों को दी गई. वे भी सकते में पड़ गए. वे भी ओमवीर का शव लेकर चले लौट गए. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. फर्रुखाबाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि अंग्रेजी ठेके से खरीदी गई शराब जहरीली थी या नहीं. इसकी जांच की गई है. इस मामले में दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा.

जिले के सभी ठेके बंद कराकर चेकिंग अभियान शुरू

वहीं, पुलिस ने शराब के सेल्समैन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. जिले के सभी ठेके बंद कराकर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर पीडि़त परिजनों से बात की. एसपी ने शराब ठेके को सील करवा दिया है. बता दें कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव अहिमलापुर निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र सिंह बैस जानवरों की खरीद-फरोख्त करते थे. उनके साथ कन्नौज जिले के छिबरामऊ के मोहल्ला नई बस्ती गीतापुरम निवासी 50 वर्षीय ओमवीर सिंह चौहान उर्फ छोटेलाल डेयरी संचालन करते थे. तीनों ने मॉडल शॉप शंकरपुर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की शराब मंगाई थी. इस घटना में आबकारी विभाग के साथ ही कमिश्नर डॉ. राजशेखर, एडीजी भानु भास्कर, आईजी प्रशांत कुमार देर रात मॉडल शंकरपुर स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version