Bareilly News: सड़क हादसों में स्टूडेंट समेत तीन की मौत, विवाहिता की हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एग्जाम देने जा रहे एक स्टूडेंट को वाहन ने टक्कर मार दी. जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही एक युवक और बुजुर्ग की भी सड़क हादसे में जान चली गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एग्जाम देने जा रहे एक स्टूडेंट को वाहन ने टक्कर मार दी. इससे स्टूडेंट की मौत हो गई. इसके साथ ही एक युवक और बुजुर्ग की भी सड़क हादसे में जान चली गई. नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के नगरिया कल्याणपुर गांव निवासी महेंद्र पाल के बेटे कन्हाई लाल (18 वर्ष) की बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिया के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार उसके दोस्त की हालत गंभीर है. घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. मृतक के पिता ने बताया कि वह महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था, और परीक्षा देने के लिए घर से निकला था. उसके साथ में पढ़ने वाला एक छात्र भी बाइक पर था, लेकिन जब उनकी बाइक बिथरी चैनपुर पुलिया के पास पहुंची. इसी दौरान तेजी से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची. कन्हाई लाल की मौत हो चुकी थी. भुता थाना क्षेत्र के मल्लपुर गांव निवासी अरविंद (28 वर्ष) की बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में कुआं टांडा गांव के पास डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने बताया कि अरविंद नवाबगंज थाने के गांव अली नगर स्थित अपनी ससुराल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन बिथरी के कुआं टांडा के पास तेजी से आ रहे डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने टक्कर मारने वाले वाहन को रोकने की कोशिश की, चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नरियावल गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव सड़क किनारे मिला. मृतक के ऊपर कंबल पड़ा था. लोगों ने कंबल को हटाया, तब पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस की जांच में ठंड लगने एवं हादसे में वृद्ध की मौत होने की बात सामने आ रही है.
नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत
मीरगंज थाने के मदनापुर गांव निवासी महेश कुमार की पत्नी किरण (22 वर्ष) की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के जीजा श्याम बिहारी ने बताया कि शाही थाने के बसई गांव निवासी राजपाल की बेटी किरण का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था. विवाह के बाद से ही पति और उसके घरवाले कम दहेज लाने की बात कहकर किरण को प्रताड़ित कर मारपीट करते थे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
किरण की हत्या कर दी गई है. ससुरालवालों ने शव को घर में ही छोड़कर फरार हो गए. गांव के लोगों ने घटना की जानकारी मृतक के मायके वालों को दी. मौके पर पहुंचे घरवालों ने घटना की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली