Kushinagar News: टैंक की सफाई करने उतरे दो मजदूरों समेत तीन की मौत, DM ने दिए जांच के आदेश
कुशीनगर के पडरौना स्थित आवास विकास कॉलोनी में एक टंकी की सफाई करने उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Kushinagar News: कुशीनगर के पडरौना स्थित आवास विकास कॉलोनी में शौचालय के टैंक की सफाई करने उतरे तीन लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, संभवत: दम घुटने से तीनों की मौत होना माना जा रहा है. फिलहाल, जिलाधिकारी ने पूरी घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
टैंक की सफाई के लिए उतरे मजदूरों की मौत
दरअसल, शिवपुर बुजुर्ग गांव निवासी भाजपा नेता दयाशंकर सिंह का पडरौना आवास विकास कॉलोनी में मकान है. गुरुवार की शाम को शौचालय की टंकी साफ करने के लिए उन्होंने वैक्यूम सक्शन टैंकर के साथ सफाई कर्मियों को बुलाया था. सफाई कर्मी रवि (35 ) और छोटेलाल (30) बाहर की साफ सफाई करने के बाद बिना सेफ्टी बेल्ट बांधे टंकी के अंदर उतर गए. जब काफी देर तक बाहर नहीं निकलने तो दयाशंकर और उसके ड्राइवर संजय मद्धेशिया (40) को सफाईकर्मियों की चिंता सताने लगी.
मजदूरों को देखने गये युवक की भी मौत
कुछ देर इंतजार करने के बाद जब दोनों सफाईकर्मी टंकी से बाहर नहीं आए तो दयाशंकर के ड्राइवर संजय मद्धेशिया टंकी में उतर गया, लेकिन काफी समय तक वह भी बाहर नहीं आया. काफी इंतजार के बाद तीनों व्यक्ति में से कोई भी बाहर नहीं आया, तो दयाशंकर घबरा गए और उन्होंने आनन-फानन में आसपास के लोगों को बुलाया और उसके बाद इसकी सूचना पुलिस और फायर सर्विस को दी, जिसके तीनों को बाहर निकालने में पूरी टीम जुट गई. मौके पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल और एसडीएम महात्मा सिंह भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली.
पूरी घटना की जांच के आदेश
टीम ने सबसे पहले संजय को टंकी से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद दोनों सगे भाई रवि और छोटे लाल को भी टंकी से बाहर निकाला गया और इन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया. मरने वाले रवि और छोटेलाल सगे भाई हैं. दोनों बिहार के रहने वाले हैं. इसके अलावा तीसरा व्यक्ति संजय कसया के शिवपुर का निवासी था. मौके पर पहुंचे डीएम यशराज लिंगम ने घटना का जायजा लिया और पूरी घटना की जांच के आदेश दिए.
वहीं, इस घटना पर कुशीनगर एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस काफी गंभीर है. मैंने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया है. आवश्यक जानकारी लेने के बाद घटना से जुड़े हर पहलू की जांच के निर्देश दिए हैं..
रिपोर्टर – कुमार प्रदीप