Bareilly News: सड़क हादसों में तीन की मौत, 3 गंभीर, ग्रामीणों का आरोप Reels बनाने के चक्कर में हुआ हादसा

बरेली में गुरुवार को सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. इसमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. नैनीताल- बरेली रोड पर उत्तराखंड की ओर से आ रही एक तेज गति की कार ने बहेड़ी के गुंडवारा में घर के बाहर बात कर रहे लोगों को कुचल दिया.

By Sohit Kumar | October 13, 2022 1:58 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई. इसमें तीन की हालत गंभीर बताई गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. नैनीताल- बरेली रोड पर उत्तराखंड की ओर से आ रही एक तेज गति की कार ने बहेड़ी के गुंडवारा में घर के बाहर बात कर रहे लोगों को कुचल दिया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई.

वीडियो बनाने के चक्कर में हुआ हादसा

गांव वालों ने दौड़कर कार को पकड़ा. कार सवार युवकों पर रील (वीडियो) बनाने का आरोप है, जिसके चलते ये हादसा हो गया. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही पीलीभीत में बाइक की टक्कर से घायल युवक ने बरेली के निजी अस्पताल के दम तोड़ दिया. नैनीताल रोड के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गुंडवारा गांव में गुरुवार सुबह नैनीताल हाईवे के किनारे एक घर के बाहर कुछ लोग बैठे थे. इसी दौरान उत्तराखंड की ओर से आने वाली कार ने टक्कर मार दी. गुंडवारा गांव निवासी कमल (28 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई.प्रेमपाल, राजेंद्र समेत दो लोग घायल हो गए.

लोगों को टक्कर मारकर बिजली के पोल से टकराई कार

उनको हादसे के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया. रास्ते में घायल प्रेम (30 वर्ष) ने भी दम तोड़ दिया. गांव के ही राजेंद्र व दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों के परिजनों ने बताया कि कमल सब्जी मंडी गया था. वहां से वापस लौटने के दौरान प्रेम व कई अन्य लोग सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत करने लगे. इसी दौरान उत्तराखंड की ओर से तेजी से आ रही एक कार अचानक बेकाबू हो गई. बेकाबू कार घर के पास खड़े लोगों को टक्कर मारकर बिजली के पोल से टकराकर मकान में घुस गई.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

कार की चपेट में आने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गांव के लोगों ने कार में सवार दोनों युवकों को पकड़ लिया. घटना की जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी गई. कमल की मौके पर ही मौत हो गई थी. उनको स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. प्रेम की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में लिया. कार को भी कब्जे में ले लिया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. मृतक प्रेम ट्रक चालक बताया गया है.हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया.

दो बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत

वहीं दूसरी ओर पीलीभीत के थाना अमरिया के बिलासपुर गांव निवासी दीपक (21 वर्ष) की बरेली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की मां लक्ष्मी ने बताया कि अमरिया अड्डे से सब्जी लेने गया था. वह अपने दोस्त रमेश के साथ बाइक से वापस घर आ रहा था. गांव से कुछ दूरी पर दो बाइक की भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस की मदद से उसे पीलीभीत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर बरेली के जिला अस्पताल में रेफर किया. इलाज के दौरान दीपक ने दम तोड़ दिया

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version