Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में शनिवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. प्रभुपुर गांव में जमीन की नींव से ईंट निकालने के दौरान उससे सटी पक्की दीवार गिर जाने से मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. शोर सुनकर मदद के लिए पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पर पुलिस को दी. काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे तीनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला जा सका. पुलिस के मुताबिक, मृतक राजेश राम (27), संदीप (18) और चद्रभूषण (30) पास के ही गांव अमीलाई के रहने वाले थे.
जानकारी के मुताबिक, चंदौली के बलुआ थानाक्षेत्र के प्रभुपुर गांव में यह हादसा सामने आया है. इस गांव में रहने वाले संदीप यादव अपनी जमीन की नींव में दबी ईंटों को मजदूरों से निकलवा रहे थे. करीब चार फीट गहराई तक ईंट निकाली जा चुकी थीं. मगर चार फीट के गड्ढे से पास की सटी चंद्रभान द्विवेदी की पक्की दीवार लेंटर समेत मजदूरों पर ही भरभरा कर गिर गई.
Uttar Pradesh | Three labourers died after a wall collapsed in Prabhupur village of Chandauli district. Rescue operation underway: Ankur Aggarwal, SP Chandauli pic.twitter.com/043XgvPiKZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 1, 2022
देखते ही देखते मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव बाहर निकाले. नींव की खोदाई कराने वाले संदीप ने मीडिया को बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पहले ही मजदूरों को ईंट निकालने का ठेका दिया था. चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है.