Ghaziabad News: रेलवे ट्रैक पर Reels बनाते समय हुआ बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक बेहद दर्दनाक खबर सामना आ रही है. यहां बड़ा ट्रेन हादस हो गया है. रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय तीन युवकों की मौत हो गई. मरने वालों में एक युवती और दो युवक बताए जा रहे हैं. यह पूरा मामला वाकया गाजियाबाद के थाना मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास का है.

By Shweta Pandey | December 15, 2022 11:30 AM
an image

Ghaziabad News: गाजियाबाद से एक बेहद दर्दनाक खबर सामना आ रही है. यहां बड़ा ट्रेन हादस हो गया है. रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय तीन युवकों की मौत हो गई. मरने वालों में एक युवती और दो युवक बताए जा रहे हैं. दरअसल यह पूरा मामला वाकया गाजियाबाद के थाना मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास का है. जहां रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहे एक युवती और दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. तीनों मृतकों की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनकी पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में लड़की की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है और दोनों लड़कों की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है.

क्या कहा डीसीपी ने

वहीं डीसीपी रूलर जोन डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने जानकारी दी कि रेल हादसा हुआ है. कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर एक लड़की और दो लड़के रील बना रहे थे. इस दौरान तेज गति से आ रही पद्मावत एक्स्प्रेस ट्रेन की चपेट में तीनों युवक आ गए और उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की शव बुरी तरह से क्षत विक्षत अवस्था में पाए गए.

तीनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. इसके साथ ही गाजियाबाद पुलिस और रेलवे पुलिस जीआरपी मृतकों की शिनाख्त करने में लगे हुए हैं. जल्द ही पहचान कर ली जाएगी. बता दें कि हाल ही में फिरोजाबाद में भी ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्तों कारण (20) व शशांक (19) की मौत हो गई थी. ये दोनों रेलवे ट्रैक पर रील्स बना रहे थे, तभी राजधानी एक्सप्रेस आ गई और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई थी.

Exit mobile version