Noida News: ग्रेटर नोएडा से सड़क हादसे की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां नॉलेज पार्क के पास ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दो बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है.
Uttar Pradesh | Three people died in a collision between two buses on Greater Noida Expressway under Knowledge Park. Police personnel are present at the spot: Greater Noida Police
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 18, 2022
दरअसल, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 2 बसों के बीच भीषण टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस दुर्घटना में करीब 20 लोगों के घायल होने की सूचना है, जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना की मिलते ही ग्रेटर नोएडा पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया, जिससे लोगों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया जा सका.
दो बसों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आधा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद बसों के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है.
Also Read: UP Breaking News Live: गोरखपुर में साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलटी स्कूल बस, पांच बच्चे घायलप्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बस मध्य प्रदेश से दिल्ली आ रही थी, जबकि दूसरी बस प्रतापगढ़ से आनंद विहार जा रही थी. बसों की आपस में टक्कर के बाद पूरी सड़क ब्लॉक हो गई, और काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही. मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते से दुर्घटनाग्रस्त बसों को हटा दिया गया है, जिसके बाद यातायात शुरू हो गया है. वहीं पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.