22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly Crime: पत्थरबाजी में एक की मौत, बेटे को बचाने आए पिता की पीटकर ली जान, युवक का खेत में मिला शव

बरेली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हत्या के तीन मामले सामने आए हैं. इनमें एक मामले में नाला निर्माण को लेकर हुई पत्थरबाजी में एक की मौत हो गई. दूसरी घटना में बेटे को बचाने आए पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. तीसरी घटना में युवक का गोली लगा शव खेत में मिला है.

Bareilly: प्रदेश के बरेली में सोमवार को तीन हत्याओं से हड़कंप मच गया. शेरगढ़ थाना क्षेत्र के नगरिया कला गांव में सरकारी नाला निर्माण के दौरान दो पक्षों में पत्थरबाजी हो गई. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. इसके साथ शहर के हजियापुर में बेटे को बचाने गए पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव लाई के खेत में युवक का शव मिला है. उसके शरीर में गोली का निशान बताया जा रहा है. इस वजह से पुलिस हत्या और आत्महत्या में उलझी है. पुलिस ने तीनों शव कब्जे लेने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

नाला निर्माण के दौरान हुआ विवाद

शेरगढ़ थाना क्षेत्र के नगरीया कला गांव में सोमवार को सरकारी नाले का निर्माण कार्य चल रहा है. गांव के प्रधान पति इसराइल मंसूरी नाली का निर्माण करा रहे थे. नाला निर्माण का दूसरे पक्ष के लोगों ने विरोध किया. इसको लेकर तनाव बढ़ गया. कुछ ही देर में दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया.दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिए. इसके साथ ही जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें 60 वर्षीय शराफत की मौत हो गई.

कई थानों की फोर्स पहुंचने के बाद शांत हुआ मामला

पथराव में दो लोग घायल हो गए हैं. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. शेरगढ़ थाने के साथ ही कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंची. इसके बाद झगड़े पर काबू पाया जा सका. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही मृतक के पुत्र की ओर से आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

जरी कारीगर की हत्या

एक अन्य मामले में शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर निवासी जरी कारीगर 50 वर्षीय सरताज की मुहल्ले के लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी. परिजनों ने बेटे के दूसरे समुदाय के युवकों से दोस्ती करने के विरोध में पिटाई का आरोप लगाया है.

सरताज बेटे को बचाने गए थे. आरोपियों ने लात घूसों से पिता की भी पिटाई की. उनको बेहोशी की हालत में इलाज को भर्ती किया गया. मगर, उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना से मृतक के घर में कोहराम मच गया. मृतक के बेटे राशिद ने आरोपी फैयाज, फाजिल और अंशु के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Also Read: बरेली में नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
खेत में मिला युवक का शव

वहीं बहेड़ी थाना क्षेत्र के बरोरी गांव निवासी प्रेमशंकर के पुत्र 23 वर्षीय हिमांशु गंगवार का शव सोमवार को एक लाई के खेत में मिला है. वह कैफे चलाता था. हिमांशु गंगवार घर से कैफे जाने को निकला था. मगर, उसका गोली लगा शव लाई के खेत में मिला. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें