Kanpur News: सेतु पोर्टल पर लंबे समय से एप्प अपडेशन का कार्य चल रहा है. जिसके कारण कानपुर में करीब तीन हजार आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड फंस गए हैं. ऐसे मरीज परेशान है और उन्हें आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं मिल पा रहा. ऐसे हिबक ई लाभार्थी है जो मोतियाबिंद का ऑपरेशन तक नहीं करा पा रहे हैं.
बता दें कि अभी तक आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बीआईएस 1.0 सेतु एप से बन जा रहे थे लेकिन एप को अपडेट कर अब बीआईएस 2.0 किया जा रहा है. इसलिए डाटा और बदलने से तीन हजार लोगों के आवेदनों पर पोर्टल पर अप्रूवल नहीं मिल रहा. एप्प ऑपरेशन से पहले 24 घंटे में अप्रूवल कार्ड मिल जाता था. लेकिन करीब एक महीने से लोग परेशान हैं. हैलट में 20, उर्सला में 9 और निजी अस्पतालों में 68 आयुष्मान मरीजों के प्रस्ताव लंबित पड़े हैं.
Also Read: Kanya Sumangala Yojana: कानपुर में कन्या सुमंगला योजना में फर्जीवाड़ा, 1207 आवेदन किए गए निरस्त
कार्ड नहीं होने से लाभार्थी प्लान सर्जरी नहीं करा पा रहे हैं. इनमें 32 मरीज गंभीर हैं जिनका इलाज भी फंसा है. आयुष्मान योजना के प्रभारी डॉ. सुधाकर का कहना है कि एप के अपडेशन के कारण ही कार्ड लंबित हैं. कुछ दिनों के बाद एप दुरुस्त हो जाएगा तो कार्ड भी आसानी से निकलने लगेंगे. नए साल में कार्ड सभी को मिल जाएंगे.
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा की गई है. इस योजना का उद्देश्य और गरीब व्यक्ति और जरूरतमंद पात्र लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं देना है. इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने की और अब कई राज्य सरकारें इस योजना में जुड़ गई हैं. बात अगर योजना से मिलने वाले लाभ की करें तो जो लोग पात्र हैं उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं. इसके बाद कार्डधारक अपना सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकता है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी