10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली के तीन युवकों की पीलीभीत में ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से मौत, रोशनी देखकर लौट रहे थे घर

बरेली की नगर पंचायत फरीदपुर निवासी उमैर (23 वर्ष), उवैस (17 वर्ष) और मुहम्मद शाकिर (17 वर्ष) एक ही बाइक से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पीलीभीत के अमरिया के हर्रायपुर गांव में रोशनी देखने गए थे. वह पीलीभीत से आने वाली बरेली-हरिद्वार नेशनल हाईवे से घर लौट रहे थे.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र की नगर पंचायत फरीदपुर के तीन युवक पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र के गांव हर्रायपुर में ईद मिलादुन्नबी पर आयोजित रोशनी देखने गए थे. वह बरेली-हरिद्वार हाईवे से घर लौट रहे थे. उनकी ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई. उनको गंभीर हालत में इलाज को भर्ती किया गया. मगर हालत गंभीर होने के कारण बरेली हायर सेंटर को रेफर किया. यहां इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे परिवार में कोहराम मच गया.

बरेली की नगर पंचायत फरीदपुर निवासी उमैर (23 वर्ष), उवैस (17 वर्ष) और मुहम्मद शाकिर (17 वर्ष) एक ही बाइक से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पीलीभीत के अमरिया के हर्रायपुर गांव में रोशनी देखने गए थे. वह पीलीभीत से आने वाली बरेली- हरिद्वार नेशनल हाईवे से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सितारगंज क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्टे से ट्रैक्टर ट्राली अमरिया की तरफ आ रही थी. पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर की लाइट खराब हो गई. चालक हाईवे पर ही ट्रैक्टर ट्राली को खड़ा कर लाइट सही करने लगा.इसमें अचानक पीछे से आ रही बाइक घुस गई.बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने हादसे की सूचना पर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, हालत गंभीर होने के कारण बरेली हायर सेंटर रेफर कर दिया. यहां इलाज की दौरान उनकी मौत हो गई. मृतकों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. यह तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार हैं.

Also Read: Bareilly News: बरेली में सड़क हादसों की भेंट चढ़ीं दो महिलाएं, रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से कई यात्री घायल

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें