Budaun News: बदायूं में भीषण सड़क हादसा, बाइक ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत
बदायूं-कादरचौक मार्ग पर शुक्रवार रात बाइक सवार तीन युवक एक खड़े ट्रक से जा टकराए. ट्रक की टक्कर से तीनों युवकों की मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल के बदायूं जनपद के बदायूं-कादरचौक मार्ग पर शुक्रवार रात बाइक सवार तीन युवक एक खड़े ट्रक से जा टकराए. ट्रक की टक्कर से तीनों युवकों की मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, और तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
बेटे को देने के लिए निकले थे घर से
दरअसल, बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र के निधानपुरा गांव निवासी रामनिवास के पास धान छांटने वाली मशीन है. वह मशीन ट्रैक्टर में लगाकर क्षेत्र के किसानों के खेतों में चलाते हैं. शुक्रवार को रामनिवास का बेटा अमन मशीन लेकर कादरचौक क्षेत्र के किसानों के धान निकलवाने गया था. इस पर रामनिवास (44 वर्ष) घर से खाना बनवा कर बेटे को देने के लिए घर से निकले थे.
खड़े ट्रक में टक्कर से तीनों बाइक सवार की मौत
उनको रास्ते में गांव के जगदीश (25 वर्ष) और वर्षीय सत्यपाल (30 वर्ष) मिल गए. रात में लौटने के चलते रामनिवास ने उन दोनों को भी साथ ले लिया. यह सभी बाइक से कादरचौक के लिए निकले थे. उनकी बाइक बदायूं से कादरचौक मार्ग पर ककोड़ा के पास स्थित गफ्फार नगला गांव के पास पहुंची. इसी दौरान आगे खराब खड़े एक ट्रक में बाइक घुस गई. इससे तीनों की मौत हो गई.
वहीं दूसरी ओर मथुरा से भी सड़क हादसे की दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मथुरा जिले के सुरीर थानाक्षेत्र की है.
सड़क हादसे की जानकारी देते हुए मथुरा पुलिस ने बताया कि, मथुरा के सूरीर थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 87 पर 2 कारों के आपस में टकरा जाने से 4 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मथुरा पुलिस ने बताया कि, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मथुरा जिला अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली