नहीं था टिकट तो TT करने लगा ‘गुंडई’, वीडियो वायरल होते ही रेल मंत्रालय ने उठाया कदम, जानें मामला
सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो वायरल होने लगा. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि टिकट कलेक्टर एक यात्री को हाथ से बुरी तरह पीट रहा था. वीडियो देखकर यह कहा जा सकता है कि यात्री युवक के पास टिकट नहीं थे जिसके बाद TT उसे पीटना शुरू कर देता है.
बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस : सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक वीडियो वायरल होने लगा. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा था कि टिकट कलेक्टर एक यात्री को हाथ से बुरी तरह पीट रहा था. वीडियो देखकर यह कहा जा सकता है कि यात्री युवक के पास टिकट नहीं थे जिसके बाद TT उसे पीटना शुरू कर देता है. साथ ही वहां मौजूद लोग जब उससे सवाल पूछते है कि वह क्यों मार रहा है तो उसके साथ भी बदतमीजी करता है. एक सोशल मीडिया यूजर ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.
वीडियो आज का है। बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में टीटी इस तरह से पिटाई कर रहा।
रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी, बताएं कि क्या इन लोगों को ऐसे पीटने की आजादी है? क्या टीटी के नाम पर गुंडे रखे गए हैं? ये सिस्टम में क्यों है?
वीडियो साफ है, कार्रवाई कीजिए। और हां, जनता को… pic.twitter.com/Cl5XYxl3GC— Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) January 18, 2024
वीडियो के नीचे उस लड़के ने जानकारी देते हुए लिखा है कि यह वीडियो आज यानी गुरुवार का है. बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) की यह घटना बताई जा रही है जिसमें युवक को पीटा जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए सवाल पूछा गया है कि क्या बताए कि क्या इन लोगों को ऐसे पीटने की आजादी है? क्या टीटी के नाम पर गुंडे रखे गए हैं? ये सिस्टम में क्यों है? साथ ही उनसे कार्रवाई करने की मांग की गई है. हालांकि, इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने जानकारी दी है कि वीडियो को देखने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए टीटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
Also Read: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा : केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, 22 जनवरी को मिली आधे दिन की छुट्टी पिटाई खाने वाले युवक का नाम नीरज कुमारखबरों की मानें तो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में टीटी ने जिस युवक को पीटा था उसका नाम नीरज कुमार है. नीरज ने अपने किसी साथी को मुजफ्फरनगर से लखनऊ का टिकट करने को कहा था। लेकिन जबतक वह स्टेशन पहुंचा तबतक उसके पास टिकट नहीं था जिस कारण उसने जनरल टिकट ले लिया. हालांकि, कथित तौर पर उसके दोस्त ने स्लीपर का टिकट भेजा. लेकिन, फिर टीटी ने उस युवक की क्यों पिटाई की इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.