UP Election 2022: चौथे चरण के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

चौथे चरण में होने वाले चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, पीएसी और पुलिस के जवानों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2022 9:15 AM

UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को 9 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होनी है. चौथे चरण में कुल 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बुधवार को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में होने वाले चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, पीएसी और पुलिस के जवानों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

800 कंपनी केंद्रीय पुलिस को किया जाएगा तैनात

चौथे चरण के चुनाव को लेकर एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि 800 कंपनी केंद्रीय पुलिस को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया जाएगा. इसके अलावा पीएसी-पुलिस के जवानों को पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी के निर्देश दिए गए हैं. शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलों के पुलिस अधिकारियों को भी अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पिछले चुनावों के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ ही स्थानीय लोगों से लगातार संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.

वायरल संदेशों पर रहेगी पैनी नजर

संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. इसके अलावा संदिग्ध और शरारतीतत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी. सभी 9 जिलों की सोशल मीडिया सेल को अलर्ट कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और विवादित पोस्ट की जांच कर तत्काल एक्शन लेने के निर्देश भी दिए गए हैं.

चौथे चरण में 59 सीटों पर मतदान

चौथे चरण में 59 सीटों पर 23 फरवरी यानी मंगलवार को मतदान होना है. इनमें- पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सु), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सु), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सु), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सु), मश्रिखि (सु), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (सु), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर (सु), सांडी (सु), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (सु), संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर (सु), मोहान (सु), सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सु), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज व खागा (सु) सीट शामिल है. उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलीहाबाद (सु), बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज (सु), बछरांवा (सु), हरचंदपुर, रायबरेली शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version