Loading election data...

यूपी की सीतापुर में 4 साल पहले बने शौचालयों में हिंदू देवी-देवताओं की लगी टाइल्‍स, अब गहराया विवाद

थानगांव थाना क्षेत्र के बेर्रा बरौरा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में लाभार्थियों के लिए शौचालय बनवाए गए थे. शौचालय का निर्माण गांव में ग्राम पंचायत ने करवाया है. इस पर लगी टाइल्स पर भगवान शिव और ऊँ की फोटो बनी है. इसे देखकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2022 2:08 PM

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर जनपद की तस्‍वीर सोशल मीड‍िया में खूब वायरल हो रही है. सीतापुर के एक शौचालय की दीवार पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स लगी है. ये शौचालय सीतापुर जिले के थाना थानगांव के बेर्रा बरौरा गांव में बना है. इसे लेकर लोगों में रोष व्‍याप्‍त है. हिंदूवादी संगठनों की ओर से इस आपत्‍त‍ि भी दर्ज कराई जा रही है.

ग्रामीणों में नाराजगी

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक, थानगांव थाना क्षेत्र के बेर्रा बरौरा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वर्ष 2018-19 में लाभार्थियों के लिए शौचालय बनवाए गए थे. शौचालय का निर्माण गांव में ग्राम पंचायत ने करवाया है. इस पर लगी टाइल्स पर भगवान शिव और ऊँ की फोटो बनी है. इसे देखकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है. इसके बाद हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने पुलिस को शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, उत्‍तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने यूपी के हर गांव में सार्वजनिक शौचालय बनवाए हैं. इसी के तहत इसका निर्माण किया गया है.

चुनावी रंजिश का मामला बताया

बजरंग दल की ओर से जो तहरीर पुल‍िस को दी गई है उसमें ग्राम प्रधान रेशमा, उनके बेटे मोलहे और सहयोगी नसीमुल्ला के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रधान के पति और पुत्र को थाने ले गई. इस संबंध में ग्राम प्रधान के पति बुनियाद ने चुनावी रंजिश का मामला बताया है. उन्‍होंने अपनी सफाई में कहा है कि 4 साल पहले शौचालयों में टाइल्स लगाई गई थीं. उन्‍होंने निर्माण के संबंध में जानकारी ना होने की बात कही है. उनका कहना है कि जब इन शौचालयों का निर्माण हुआ था तब उनके पर‍िवार से कोई प्रधान नहीं था.

Next Article

Exit mobile version