Loading election data...

Indian Railways: आज हमसफर समेत 10 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, इंडियन रेलवे ने जारी की लिस्ट

भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी 28 मई को चलने वाली हमसफर समेत दस ट्रेनें निरस्त रहेंगी. गोंडा रेलवे स्टेशन पर यार्ड की रीमॉडलिंग के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2022 11:57 AM

Gorakhpur News: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की आज यानी शनिवार को चलने वाली हमसफर समेत दस ट्रेनें निरस्त रहेंगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, गोंडा रेलवे स्टेशन पर यार्ड की रीमॉडलिंग के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.

निरस्त रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन संख्या- 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग- गोरखपुर एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या- 05006 अमृतसर – गोरखपुर स्पेशल

  • ट्रेन संख्या- 12571/12572 गोरखपुर – आनंद विहार टर्मिनल-  गोरखपुर हमसफर टर्मिनल एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या- 05093/05094 गोरखपुर – गोंडा – गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल

  • ट्रेन संख्या- 15009/15010 गोरखपुर मैलानी – गोरखपुर एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या- 05054 बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या- 15203/15204 बरौनी – लखनऊ – बरौनी एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या- 02530/02529 लखनऊ जंक्शन – पाटलिपुत्र –  लखनऊ स्पेशल

  • ट्रेन संख्या- 15114/15113 छपरा कचहरी – गोमती नगर-  छपरा कचहरी एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या- 11123/11124 ग्वालियर – बरौनी –  ग्वालियर एक्सप्रेस

मेंटेनेंस के लिए दिया गया ब्लॉक

दरअसल, रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल पर स्थित प्रयागराज यार्ड के मेंटेनेंस के लिए ब्लॉक दिए जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं रेगुलेशन किया गया है. यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है.

इन ट्रेनों का मार्ग रहेगा परिवर्तित

  • 29 मई 2022 को चलने वाली 15160 दुर्ग- छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग, वाराणसी के स्थान पर अपने परिवर्तित मार्ग मानकपुर, प्रयागराज ,छिवकी, बधारी कलान, वाराणसी के रास्ते चलाई जाएगी .

  • 30 मई 2022 को चलने वाली 15159 दुर्ग- छपरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी, प्रयागराज जंक्शन ,मानिकपुर के स्थान पर अपने परिवर्तित मार्ग वाराणसी , बधारी कलान, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

इन ट्रेनों का नियंत्रित किया गया समय

  • 30 मई 2022 -छपरा से लोकमान तिलक टर्मिनल को जाने वाली 11060- छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.

  • 30 मई 2022- गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाने वाली 15018 – गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस 45 मिनट नियंत्रण कर चलाई जाएगी.

Also Read: Indian Railways के साथ ‘देखो अपना देश’, 21 जून से शुरू होगी रामायण यात्रा, पेमेंट की नहीं सताएगी फिक्र

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version