UP News: आज योगी कैबिनेट की अहम बैठक, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Yogi Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज राजधानी लखनऊ में कैबिनेट की अहम बैठक होनी है. इस बैठक में 10 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2022 9:42 AM
an image

Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज राजधानी लखनऊ में कैबिनेट की अहम बैठक होनी है. सुबह 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में 10 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. बैठक में स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है.

कैबिनेट बैठक में हो सकती है कई अहम विषयों पर चर्चा

दरअसल, आज होने वाली कैबिनेट की बैठक से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद करीब 11 बजे सीएम योगी की अध्यक्षता में लोकभवन में कैबिनेट बैठक होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, कैबिनेट बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हो सकती है.

स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है. इसके अलावा अयोध्या और वाराणसी से जुड़े प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है.

Exit mobile version