Lucknow KGMU में आज नहीं हो पाएगा मरीजों का इलाज, समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर कर्मचारी

Lucknow KGMU News : राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) में मंगलवार को संविदा पर तैनात कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2021 10:16 AM

Lucknow KGMU News : राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (KGMU) में मंगलवार को संविदा पर तैनात कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. उनकी मांग है कि उनका वेतन संजय गांधी पीजीआई में कार्यरत कर्मचारियों के बराबर किया जाए.

इस बारे में जानकारी देते हुए कर्मचारी परिषद के अध्‍यक्ष प्रदीप गंगवार ने बताया कि संजय गांधी पीजीआई के बराबर वेतन-भत्‍ते देने की तत्‍कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा तथा कैबिनेट के अनुमोदन के पश्चात 23 अगस्‍त 2016 को शासनादेश निर्गत किया गया था. उन्‍होंने कहा है कि इस शासनादेश के अनुपालन में पूरे 5 वर्ष पश्चात भी अभी तक मात्र 2 संवर्गों का ही समवर्गीय पुनर्गठन (कैडर स्ट्रक्चरिंग) किया गया है, जिसमें भी सिर्फ़ एक ही सवर्ग के शासनादेश को लागू कर लाभ दिया गया है.

लम्‍बे समय से चल रहे इस मैटर में समय-समय पर विरोध और आश्‍वासनों का दौर चलता रहा लेकिन शासनादेश पर अब तक क्रियान्‍वयन न होने के फलस्‍वरूप आज ऐसी स्थिति आ गयी कि कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल शुरू हो गयी है। इसका खामियाजा सबसे ज्‍यादा जो भुगतेगा वह होगा मरीज क्‍योंकि परचा बनाने से लेकर डॉक्‍टर को दिखाने, जांच आदि सभी जगह गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की भी भूमिका होती है, और चूंकि गैर शैक्षणिक कर्मी ही हड़ताल पर चले गये हैं ऐसे में चिकित्‍सीय सेवाओं पर सीधा असर पड़ना शुरू हो गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए कर्मचारी परिषद के अध्‍यक्ष प्रदीप गंगवार ने बताया कि संजय गांधी पीजीआई के बराबर वेतन-भत्‍ते देने की तत्‍कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा तथा कैबिनेट के अनुमोदन के पश्चात 23 अगस्‍त 2016 को शासनादेश निर्गत किया गया था. उन्‍होंने कहा है कि इस शासनादेश के अनुपालन में पूरे 5 वर्ष पश्चात भी अभी तक मात्र 2 संवर्गों का ही समवर्गीय पुनर्गठन (कैडर स्ट्रक्चरिंग) किया गया है, जिसमें भी सिर्फ़ एक ही सवर्ग के शासनादेश को लागू कर लाभ दिया गया है.

Also Read: Black Fungus in UP: तेजी से बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मामले, लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में 96 मरीज भर्ती, जानिए कौन-कौन जिले हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

Next Article

Exit mobile version