Loading election data...

UP Nagar Nikay Chunav: नगर निकाय चुनाव के आरक्षण पर आपत्ति दाखिल करने का आज अंतिम मौका, जानें कैसे करें

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 545 नगर पंचायत का आरक्षण घोषित हो गया है. लेकिन आरक्षण के कारण महीनों से तैयारियों में जुटे दावेदारों को बड़ा झटका लगा है. कुछ दावेदारों का सियासी गणित ही बिगड़ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2022 10:58 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश की 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 545 नगर पंचायत का आरक्षण घोषित हो गया है. लेकिन आरक्षण के कारण महीनों से तैयारियों में जुटे दावेदारों को बड़ा झटका लगा है. कुछ दावेदारों का सियासी गणित ही बिगड़ गया. दावेदार आपत्ति दाखिल कर सकते हैं.

आपत्ति दाखिल करने का आखिरी मौका आज

आपत्ति दाखिल करने का अंतिम मौका सोमवार यानी आज शाम 6 बजे तक है. इसके बाद आपत्ति दाखिल नहीं होंगी. बरेली नगर निगम के वार्ड, नगर पालिका और नगर पंचायत के आरक्षण पर आपत्तियां दाखिल हुई हैं. इनका निस्तारण 13 और 14 दिसंबर को होगा. लेकिन बरेली में एक नगर पंचायत का आरक्षण बदलने की उम्मीद जताई जा रही है.

शाम 6:00 बजे तक जमा कर सकते हैं आपत्ति

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के आरक्षण की आपत्ति दाखिल को एक सप्ताह का वक्त दिया गया था. बरेली में नगर निगम की मेयर सीट, 4 नगर पालिका और 15 नगर पंचायत के अध्यक्ष (चेयरमैन) पद का आरक्षण बदलने को आपत्तियां मांगी गई थीं. लेकिन प्रशासन के अफसरों के बताया कि नगर निगम और नगर पालिका आरक्षण को लेकर कोई आपत्ति नहीं मिली हैं. दावेदार सोमवार की शाम 6:00 बजे तक आपत्ति जमा कर सकते हैं. नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदारों को यह आपत्ति नगर विकास अनुभाग – 1 बापू भवन उत्तर प्रदेश सचिवालय की मेल पर करनी होगी. इसके साथ ही लिखित आपत्तियां व्यक्तिगत रूप से उत्तर प्रदेश सचिवालय के गेट नंबर 9 पर रिसीव करा सकते हैं.

ये दावेदार लड़ सकते हैं चुनाव

बरेली नगर निगम मेयर सीट अनारक्षित हो गई है. यह पहले भी अनारक्षित थी. इसके साथ ही नगर पालिका फरीदपुर और बहेड़ी का चेयरमैन पद भी अनारक्षित है. जबकि नगर पालिका आंवला और नवाबगंज महिला के लिए रिजर्व की गई हैं. नगर पंचायत फरीदपुर, बिशारतगंज, धौराटांडा, रीछा, शेरगढ़, रिठौरा महिला, देवरनिया, ठिरिया निजावत खां, शीशगढ़, सेंथल, फतेहगंज पूर्वी, सिरौली, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज और शाही का चेयरमैन पद अनारक्षित है. यहां सभी सामान्य जाति के साथ पिछड़ी जाति के भी दावेदार चुनाव लड़ सकेंगे.

रिपोर्ट -मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version