Agra News: आज शाही जामा मस्जिद के आसपास का क्षेत्र बना छावनी, अलर्ट मोड पर पुलिस
Agra News: आगरा में मंगलवार (6 दिसंबर) के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. पुलिस लगातार शांति समिति की बैठक करने में लगे हैं. क्षेत्राधिकारी छत्ता के नेतृत्व में मंटोला क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी लगातार किया जा रहा है. क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है.
Agra News: आगरा में मंगलवार (6 दिसंबर) के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. पुलिस लगातार शांति समिति की बैठक करने में लगे हैं. क्षेत्राधिकारी छत्ता के नेतृत्व में मंटोला क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी लगातार किया जा रहा है. क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. अधिकारियों द्वारा लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी को जा रही है. वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से सड़क पर नमाज अदा न करने की अपील भी की गई है. क्षेत्र में आस पास एलआईयू को भी तैनात कर दिया गया है ताकि कोई भी विरोध प्रदर्शन ना होने पाए.
शहर में पुलिस अलर्ट पर
6 दिसंबर बाबरी विध्वंस के चलते ताज नगरी की पुलिस अलर्ट पर है. करीब एक-दो दिन से ही मंटोला क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी छत्ता सुकन्या शर्मा और पुलिस के बड़े अधिकारी शांति समिति के साथ बैठक कर रहे हैं. ताकि किसी भी तरह का व्यवधान आज के दिन ना होने पाए और कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का विरोध ना कर पाए. इसके लिए पुलिस ने करीब 40 लोगों को नोटिस भी जारी किया है.
लोगों से मस्जिद में नमाज अदा करने की अपील
क्षेत्राधिकारी छत्ता सुकन्या शर्मा आज सुबह दल बल के साथ मंटोला क्षेत्र में पहुंची और पुलिसकर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया. इस दौरान वह बिजलीघर स्थित शाही जामा मस्जिद पर भी पहुंची. जहां पर फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने मस्जिद में नमाज अदा करने वाले लोगों से अपील की है कि वह मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा करें जिससे शांति व्यवस्था कायम बनी रहे.
जामा मस्जिद के पास पुलिस बल तैनात
आपको बता दें कि हिंदू संगठन 6 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाते हैं. ऐसे में पुलिस पहले से ही चौकस हो चुकी है. करीब 40 लोगों को नोटिस दिया जा चुका है. ताकि कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन ना कर पाए. जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है.
पुलिस के गुप्तचर विभाग के कर्मचारी भी लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को हर अपडेट दे रहे हैं. पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा लोगों को कड़े निर्देश दे दिए गए हैं कि अगर कोई शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.