UP Weather: किसानों के लिए मुसीबत बना लौटता मानसून, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, जानें कब होगी वर्षा

UP Weather Update उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम से बारिश का पूर्वानुमान है. आगामी दिनों में यूपी में होने वाली बारिश एक बार फिर किसानों के लिए मुसीबत बन सकती है.

By Sohit Kumar | October 4, 2022 8:58 AM

UP Weather Update: मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है. मध्य और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में मंगलवार यानी आज से भारी बारिश होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने और प्रदेश में चक्रवाती हवाओं के चलते अगले कुछ दिन वर्षा के बताए जा रहे हैं.

यूपी में जमकर बरसेंगे लौटते मानसून 

आईएमडी ने अपने लेटेस्ट वेदर बुलेटिन में कहा कि, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है, अगले 3 से 4 दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

किसानों की चिंता बना लौटता मानसून

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लौटते मानसून ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि, फिलहाल प्रदेश का मौसम सामान्य है, लेकिन आगामी दिनों में यूपी में फिर से अच्छी बारिश होने का अनुमान है. इसी के साथ ही बदलते मौसम का भी असर दिखने लगेगा. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता के अनुसार, आगामी 5 अक्टूबर से राज्य में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छह और सात अक्टूबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पांच से सात अक्टूबर तक हल्की बारिश के आसार हैं. इसके अलावा राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं दूसरी और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 72 घंटों में पूरे दक्षिण बंगाल में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. भारी बारिश से पश्चिम बंगाल में उत्सव का उत्साह कम होने की संभावना है.

बदलते मौसम का दिखने लगा असर

मौसम विभाग निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि, नवरात्रि के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव होना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही लोगों को ठंड भी महसूस होने लगेगी. अक्टूबर महीने से ही कुहासा भी पड़ने लगेगा. हालांकि, अभी भी हल्का कुहासा नजर आने लगा है. दीवाली के बाद प्रदेश में ठीक ठाक ठंड पड़ने लगेगी. 20 नवंबर के बाद से ग्रामीण इलाकों में कोहरा दिखने लगेगा.

Next Article

Exit mobile version