Lucknow: यूपी में टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) ने दस्तक दे दी है. इस बीमारी से पीड़ित कई बच्चों को संजय गांधी पीजीआई (SGPGI) इलाज चल रहा है. बीमारी के दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बचाव की गाइड लाइन जारी कर दी है.
केरल, तमिलनाडु, हरियाणा, उड़ीसा के बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में भी टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) के मरीज मिले हैं. राजधानी लखनऊ के 10 से अधिक बच्चों का इएसजीपीजीआई के बाल रोग विभाग में इलाज चल रहा है. वहां के डॉक्टर ने बताया कि अभी तक किसी भी बच्चे में बीमारी गंभीर अवस्था में नहीं पायी गयी है. इसलिये सभी को दवाएं देकर घर पर रहने के लिये कहा गया है. एक सप्ताह में बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हो जा रहे हैं.
टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) में शरीर पर पड़ते चकत्ते पड़ जाते हैं और बुखार आता है. अधिकतर मामले 5 से 10 साल के बच्चों में देखने को मिल रहे हैं. इसमें 102 से 104 डिग्री तक बुखार आ सकता है. बच्चों को समय पर इलाज मिले तो वह एक सप्ताह में पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं. गंभीर होने पर मरीजों को भर्ती किया जाता है. बीमारी से बचाव के लिये मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइजर के प्रयोग की सलाह दी गयी है.
-
पांच दिन तेज बुखार
-
हाथ-पैर में टमाटर जैसे बड़े दाने या चकत्ते
-
शरीर में दर्द के साथ कमजोरी
-
हाथ-पैर में जोड़ों के पास दर्द
-
गले में दाने के साथ तेज दर्द
-
बच्चों में लार तक निगलने में दिक्कत
टोमैटो फ्लू का इलाज एंटी वायरस ट्रीटमेंट है. इसके अलावा फफोलों में डॉक्टर की सलाह के बाद दवा लगायी जा सकती है. पूरी तरह से बेड रेस्ट की सलाह डॉक्टर देते हैं. खाने में तरल चीजें ली जा सकती हैं.