आगरा में टोरेंट पावर ने सबमर्सिबल के काटे कनेक्शन, लोगों ने विधायक का किया घेराव, MLA ने दिए ये निर्देश
आगरा के शाहगंज के वार्ड 48 में सबमर्सिबल के बिजली कनेक्शन को टोरेंट पावर ने काट दिया, जिसके बाद स्थानीय लोग क्षेत्रीय विधायक के पास शिकायत लेकर पहुंचे. विधायक जी एस धर्मेश ने इस शिकायत के बाद जल संस्थान और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी से शिकायत की है और जल्द हल निकालने की बात कही है.
Agra News: आगरा के शाहगंज के वार्ड 48 में पूर्व सांसद द्वारा लगाई गई सबमर्सिबल के बिजली कनेक्शन को टोरेंट पावर ने काट दिया, जिसके बाद स्थानीय लोग क्षेत्रीय विधायक के पास शिकायत लेकर पहुंचे और उनका घेराव किया. विधायक जी एस धर्मेश ने इस शिकायत के बाद जल संस्थान और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी से शिकायत की है और इसका जल्द हल निकालने की बात कही है.
मीटर ना लगे होने के चलते काटी बिजली
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ताजनगरी के कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए सांसद और विधायकों द्वारा अपनी निधि से सबमर्सिबल पंप लगवाए गए थे, लेकिन कई सबमर्सिबल पंप में मीटर ना लगे होने के चलते टॉरेंट पावर ने उनकी बिजली काट दी है. ऐसे में अब वह सबमर्सिबल बोगस बन गई हैं. क्षेत्रीय लोग सबमर्सिबल के ना चलने की वजह से पानी के लिए परेशान हो रहे हैं.
कनेक्शन काटकर तार भी ले गए टोरेंट के कर्मचारी
जिले के शाहगंज नरी पुरा वार्ड 48 में एक सबमर्सिबल का कनेक्शन टॉरेंट पावर ने बकाया बिल के नाम पर काट दिया, जिसके बाद स्थानीय पार्षद सरोज देवी और उनके साथ कई स्थानीय लोग क्षेत्रीय विधायक जी एस धर्मेश के पास पहुंचे. पार्षद सरोज देवी ने विधायक के सामने आरोप लगाया कि रात में कनेक्शन काटकर तार भी टोरेंट के कर्मचारी ले गए हैं. इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने मेरे घर पर आकर घेराव किया जिसके बाद मुझे यहां आना पड़ा है.
समस्या का समाधान करने के लिए दिये निर्देश
क्षेत्रीय लोगों और पार्षद की समस्या को सुनकर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ने तत्काल जल संस्थान के अधिकारियों से बात की और समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी से भी बात की उन्होंने कहा कि अभी तक लोगों का बकाया जीरो था, लेकिन अचानक से इतना बकाया कैसे बढ़ गया. कनेक्शन काटने का मामला संदिग्ध लग रहा है. जिसके चलते जल्द इसकी जांचकर कार्रवाई करें ताकि लोगों की समस्या समाप्त हो सके.
रिपोर्ट- राघवेन्द्र गहलोत, आगरा