10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: टोकरी में लेकर आए लड्डू गोपाल के साथ ताजमहल में पर्यटक को नहीं मिला प्रवेश

जैसे ही गौतम लड्डू गोपाल के साथ ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंचा सीआईएसएफ ने उसे रोक लिया. गौतम के हाथ में एक टोकरी थी जिसमें लड्डू गोपाल विराजमान थे. सीआईएसएफ ने गौतम को दरवाजे पर ही रोक दिया और जब गौतम ने रुकने का कारण पूछा तो सीआईएसएफ ने ताजमहल की सुरक्षा का हवाला देकर उसे लौटा दिया.

Agra News: ताजनगरी में राजस्थान का एक पर्यटक अपने साथ लड्डू गोपाल को लेकर ताजमहल का दीदार करने आया था. जैसे ही पर्यटक दरवाजे पर पहुंचा उसे रोक दिया गया. लड्डू गोपाल के साथ ताजमहल के अंदर जाने पर बंदिश लगा दी गई. जिसके बाद पर्यटक को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा. यह पर्यटक कई दिनों से लड्डू गोपाल को अपने साथ लेकर चल रहा है और कई सारे पर्यटन स्थलों पर होकर आया है.

सीआईएसएफ ने उसे रोक लिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में ताजमहल के पश्चिमी गेट पर सोमवार दोपहर को एक पर्यटक अपने साथ लड्डू गोपाल को लेकर पहुंचा. बताया जा रहा है कि पर्यटक गौतम राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है. वह अपने परिवार के साथ पहले मथुरा जिले में लड्डू गोपाल को लेकर कई मंदिरों में घूम कर आया. इसके बाद वह लड्डू गोपाल को साथ लेकर आगरा में ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचा. मगर जैसे ही गौतम लड्डू गोपाल के साथ ताजमहल के पश्चिमी गेट पर पहुंचा सीआईएसएफ ने उसे रोक लिया. गौतम के हाथ में एक टोकरी थी जिसमें लड्डू गोपाल विराजमान थे. सीआईएसएफ ने गौतम को दरवाजे पर ही रोक दिया और जब गौतम ने रुकने का कारण पूछा तो सीआईएसएफ ने ताजमहल की सुरक्षा का हवाला देकर उसे लौटा दिया.

Also Read: आगरा पहुंचा गोकुल बैराज से यमुना नदी में छोड़ा गया पानी, जलस्तर बढ़ने से ताजमहल की खूबसूरती बढ़ी
कोसने लगा पर्यटक

लड्डू गोपाल के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे एक गौतम को जब सीआईएसएफ ने लौटा दिया तो वह बहुत मायूस हो गया. इसके बाद वह सीआईएसफ द्वारा बताए गए सुरक्षा के कारणों को कोसने लगा. उसका कहना था कि वह कई जगह घूमकर आया है लेकिन कहीं भी उसके लड्डू गोपाल को ले जाने पर रोक नहीं लगी फिर ताजमहल में ऐसा क्यों किया जा रहा है. सीआईएसएफ का कहना है कि ताजमहल में प्रवेश करने वाले व्यक्ति के पास किसी भी तरह की धातु नहीं होनी चाहिए. धातु के साथ किसी भी पर्यटक को ताजमहल में सुरक्षा के कारणों के चलते प्रवेश नहीं दिया जाता है. इसकी वजह से लड्डू गोपाल लेकर आए पर्यटक को भी वापस लौटा दिया गया.

पहले भी हो चुका है ऐसा

ताजमहल पर यह कोई पहला मामला नहीं है. ताजमहल की सुरक्षा के चलते इससे पहले भी कई लोगों को इसमें प्रवेश करने से रोका गया है. कुछ समय पहले ही अयोध्या से ताजमहल का दीदार करने आए जगतगुरु शंकराचार्य को अपने दंड की वजह से ताज महल में प्रवेश नहीं मिल पाया था. इसके बाद हिंदू वादियों द्वारा जमकर हंगामा भी हुआ था.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें