Agra News: आगरा में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार मौसम विभाग की चेतावनी जरूर जान लें. मौसम विभाग ने हीटवेव के साथ तापमान के 45 डिग्री तक पहुंचने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने साफ निर्देश दिए हैं कि आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकले. मौसम विभाग के अनुसार, 8 जून तक गर्मी का प्रकोप इसी तरह से जारी रहने की संभावना है.
ताजनगरी में पिछले करीब 4 दिनों से लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है. आगरा का तापमान लगातार 44 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा है. शनिवार की बात करें तो आगरा में तापमान 46 डिग्री के पास दर्ज किया गया था. गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. वहीं रविवार सुबह से ही सूरज की तपिश से लोग परेशान दिखाई दिए. आलम यह है कि सीधे तौर पर धूप में खड़ा होना आम जनमानस के लिए मुश्किल हो रहा था. ऐसे में तेज गर्म हवा चलने से लोगों गर्मी से परेशान नजर आए.
रविवार को अधिकतर कार्यालय बंद रहते हैं, यही कारण है कि लोग घर से बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं. लेकिन रविवार सुबह 10 बजे से ही तापमान के करीब 35 डिग्री पहुंच जाने से तमाम लोगों के प्लान पर पानी फिर गया. ऐसे में घूमना तो दूर लोग घरों से जरूरी काम के लिए भी नहीं निकल पाए. क्योंकि आगरा में जिस तरह से लगातार सूरज की तपिश बढ़ रही है लोगों का बाहर जाना मुश्किल हो गया है. दोपहर 12 बजे तक आगरा में तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया था.
मौसम विभाग ने रविवार को तापमान 45 डिग्री तक जाने का अनुमान जताया. इसके साथ ही गर्म हवा भी चलने की आशंका जाहिर की . वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जितना हो सके लोग गर्मी से अपना बचाव करें और बिना जरूरी काम के घर से बाहर ना निकलें. शाम को जब धूप समाप्त हो तभी बाहर निकल कर अपने काम पूर्ण करें.
ताजनगरी में जहां एक तरफ से गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या में कोई भी कमी नहीं आई. आगरा में तेज गर्मी होने के बावजूद ताजमहल में 23762 पर्यटक शनिवार को पहुंचे. जिनमें से 9176 ने ऑफलाइन और 14586 ने ऑनलाइन टिकट खरीदा.
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत