Loading election data...

Ayodhya Road Accident: अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, कीचड़ में फिसली ट्रैक्टर-ट्राली, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Ayodhya Road Accident: अयोध्या में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां गन्ना से लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2023 3:47 PM

Ayodhya Road Accident: यूपी में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच अयोध्या में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां गन्ना से लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. साथ ही हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.

ट्राली के नीचे दबने से दो युवकों की मौत

दरअसल पूरा मामला थाना पूराकलंदर के मैनुद्दीनपुर गांव के पास प्रयागराज हाईवे का है. जहां दोनों युवक केएम शुगर मिल गन्ना तौलाने आ रहे थे. प्रयागराज हाईवे पर गन्ने का मैल गिरा था. और बारिश के बाद कीचड़ बन गया था. इस दौरान कीचड़ में ट्रैक्टर ट्राली फिसल गई और पलट गई. जहां दोनों युवक ट्राली के नीचे आ गए और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक थाना तारुन के बल्ली कृपालपुर के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

Also Read: UP News: अयोध्या में होने वाली कुश्ती संघ की जनरल बॉडी मीटिंग कैंसिल, बृजभूषण शरण सिंह ने बुलाई थी बैठक
अयोध्या -गोंडा नेशनल हाईवे पर पलट गया था ट्रक

बताते चलें मंगलवार को नवाबगंज में गोंडा अयोध्या नेशनल हाईवे पर शोभापुर गांव के पास अनियंत्रित होकर एक ट्रक खाई में पलट गया था. जिसमें चालक को मामूली चोट आई थी. चावल से भरा ट्रक गोंडा के मनीष मिल से अयोध्या के जगदीशपुर मिल की ओर जा रहा था. तभी ट्रक का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर सकड़ किनारे खाई में जा गिरा. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version